Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Business Idea: ATM लगवाकर करें लाखों की कमाई, जानिए कैसे और कहां कर सकते हैं आवेदन

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 08:00 PM (IST)

    How to Apply for ATM franchise एटीएम फ्रेंचाइजी लगाकर आप आसानी से मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एटीएम लगाने वाली कंपनियों के पास आवेदन करना होगा। आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसेस। (जागरण- फाइल फोटो)

    Hero Image
    How to Apply for ATM franchise process and rules

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप घर में एटीएम लगाना चाहते हैं तो खबर आपके लिए है। आप अपने घर में एटीएम लगाकर बैंकों के साथ बिजनेस शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एटीएम फ्रेंचाइजी लेनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, एटीएम की फ्रेंचाइजी सीधे बैंकों की ओर से नहीं दी जाती है, बल्कि इसके लिए अलग कंपनियां होती हैं, जो कॉन्ट्रैक्ट आधार पर एटीएम लगाने का कार्य करती हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट इन कंपनियों को बैंकों की ओर से दिए जाते हैं।

    कौन-सी कंपनियां भारत में एटीएम लगाती हैं?

    भारत में बैंकों की ओर से एटीएम लगाने का ज्यादातर कार्य टाटा इंडिकैश (Tata Indicash), मुथूट एटीएम (Muthoot ATM), इंडिया वन एटीएम (India One ATM) द्वारा किया जाता है। इस कारण अगर आपको अपने घर में एटीएम लगवाना है तो इन कंपनियों के पास ही आवेदन करना होगा।

    एटीएम लगवाने पर कितनी होती है कमाई?

    आमतौर पर एटीएम लगवाने के एक व्यक्ति को कम से कम 5 लाख रुपये का निवेश करना होता है। इसमें से दो लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट और तीन लाख रुपये वर्किंग कैपिटल के लिए होते हैं।

    सामान्यतः एटीएम पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। हालांकि ये बैंकों के हिसाब से बदलते रहते हैं। आपको एटीएम लगवाने से पहले इसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए।

    ATM लगवाने के लिए कितनी जगह चाहिए?

    • एटीएम के 50 से 80 वर्ग फीट जगह की जरूरत होती है।
    • एक किलोवॉट का बिजली कनेक्शन चाहिए।
    • पक्का स्पेस (ईट और सीमेंट) होना जरूरी है।
    • एटीएम लगाने के लिए जगह ऐसी होनी चाहिए, जहां से आप लेनदेन आसानी से कर सके।

    ATM लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

    • आधार कार्ड
    • बैंक पासबुक
    • राशन कार्ड
    • ईमेल आईडी
    • GST नंबर
    • इलेक्ट्रिसिटी बिल