केचअप बनाने वाली कंपनी ने दुनिया के नंबर 1 निवेशक को हिलाया, आखिर कैसे डूबे Warren Buffett के ₹32905 Cr
वॉरेन बफेट (Warren Buffett) को दुनिया का नंबर 1 निवेशक माना जाता है पर उनका एक दांव गलत पड़ गया है। इस गलत दांव से बफेट को 3.76 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) ने क्राफ्ट हेंज (Kraft Heinz) में अपनी हिस्सेदारी पर करीब 3.76 बिलियन डॉलर की कटौती की है। क्राफ्ट हेंज के शेयर में भारी गिरावट आई है।

नई दिल्ली। वॉरेन बफेट (Warren Buffett) को दुनिया का नंबर 1 निवेशक माना जाता है। माना जाता है कि अगर वे कहीं पैसा लगा रहे हैं तो उस पर उन्हें फायदा मिलेगा। पर उनका एक दांव गलत पड़ गया है। इस गलत दांव से बफेट को 3.76 अरब डॉलर या 32905 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के अनुसार इसने दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान क्राफ्ट हेंज (Kraft Heinz) में अपनी हिस्सेदारी पर करीब 3.76 बिलियन डॉलर की कटौती की। ये इस बात की पुष्टि है कि एक दशक पुराना वॉरेन बफेट का वो निवेश सफल नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें - क्यों Luxury Brands हर साल जला देते हैं अपने ही करोड़ों के प्रोडक्ट्स? इस नुकसान से होता है ये बड़ा फायदा
कैसे हुआ घाटा
दरअसल Kraft Heinz के शेयर में भारी गिरावट आई है। बीते एक साल में ये 22 फीसदी से अधिक फिसला है। इसके नतीजे में बर्कशायर हैथवे को अपनी बुक्स में मौजूद क्राफ्ट हेंज की हिस्सेदारी की वैल्यू घटानी पड़ी, जो अभी तक बैलेंस शीट में अधिक थी। यानी बैलेंस शीट में दिखाना पड़ा है कि क्राफ्ट हेंज के शेयर का दाम घटने से इसकी निवेश वैल्यू भी कम हो गयी।
दूसरी बार घटाई वैल्यू
यह दूसरी बार है जब बर्कशायर ने क्राफ्ट हेंज की वैल्यू घटाई है, जो कि हेंज केचप और क्राफ्ट मैकरोनी और चीज के लिए फेमस है। साल 2019 में इसने 3 बिलियन डॉलर की वैल्यू को राइट डाउन किया था।
क्यों गिरा क्राफ्ट हेंज का शेयर
माना जा रहा है कि बीते कुछ सालों में लोगों के खाने-पीने की आदतें बदल गयी हैं और वे हेल्दी फूड्स की तरफ जा रहे हैं। इससे क्राफ्ट हेंज की सेल्स पर असर पड़ा है। बफेट ने एक बार स्वीकार किया था कि बर्कशायर ने 2015 में क्राफ्ट फूड्स और एच.जे. हेंज के विलय में ओवरपेड किया था, जो उनकी सबसे बड़ी निवेश गलतियों में से एक रही।
बर्कशायर ने एक और बड़ा निवेश किया है। ऑक्सिडेंटल पेट्रोलियम (OXY.N) में इसकी 28.1% हिस्सेदारी है, जो फेयर वैल्यू से 5.3 बिलियन डॉलर अधिक पर नया निवेश है, लेकिन इसमें कटौती की कोई आवश्यकता नहीं बताई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।