कोरोना काल से तेजी दिखा रहा 20 रुपये वाला यह शेयर, बारह महीने में 99.99% रिटर्न, 5 साल में 14 गुना हुआ पैसा
Wanbury Ltd Share वैनबरी लिमिटेड (Wanbury Ltd Share) का शेयर मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। इस फार्मा शेयर ने 5 साल में 1450% रिटर्न दिया है। वैनबरी लिमिटेड के शेयरों का दाम कोरोना काल में आई गिरावट के दौरान 5 रुपये था और अब यह फार्मा स्टॉक 314 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

नई दिल्ली। शेयर मार्केट में पेनी स्टॉक्स और मल्टीबैगर शेयर्स पर हमेशा निवेशकों की नजर रहती है। क्योंकि, पिछले कुछ सालों में कई छोटे शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसी लिस्ट में वैनबरी लिमिटेड (Wanbury Ltd Share) के शेयर शामिल हैं, जिन्होंने 5 साल में 1450% रिटर्न दिया है। फार्मा कंपनी का यह शेयर मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। खास बात है कि इस शेयर में कोरोना काल के बाद से लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
आज गिरते बाजार में भी Wanbury Limited के शेयर 5 फीसदी तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, पिछले एक सप्ताह से इस फार्मा कंपनी के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
कोरोना काल में सिर्फ 20 रुपये था भाव
Wanbury Limited के शेयरों ने पिछले एक साल में 99.99% का रिटर्न दिया है। वहीं, पांच साल में इस कंपनी के शेयर निवेशकों का पैसा 14 गुना कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- Israel-Iran War का इन शेयरों पर होगा सीधा असर, आप भी नोट कर लीजिए इनके नाम
वैनबरी लिमिटेड के शेयरों का दाम कोरोना काल में आई गिरावट के दौरान 5 रुपये था और अब यह फार्मा स्टॉक 314 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्योरिटीज ने वैनबरी लिमिटेड के शेयरों पर खरीदी की सलाह दी है, ₹458 का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में मौजूदा स्तरों से इसके भाव में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।
क्या है कंपनी का कारोबार
मुंबई स्थित वैनबरी लिमिटेड, भारत की सबसे तेजी से बढ़ती दवा कंपनियों में से एक है, जिसकी API ग्लोबाल मार्केट और घरेलू ब्रांडेड फॉर्मूलेशन में मजबूत उपस्थिति है। वैनबरी, 50 से अधिक देशों में एपीआई की बिक्री और मार्केटिंग का काम करती है।
इसके अलावा, यह फार्मा कंपनी कई दवाओं को निर्माण भी करती है। इनमें सर्दी-जुकाम, एलर्जी से लेकर विटामिन्स की टैबलेट तक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- शेयर खरीदने के लिए ब्रोकर को UPI से करते हैं पेमेंट? सेबी बदलने जा रहा है इसका सिस्टम
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।