Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने मचाया धमाल, दो दिन में निवेशकों की करा दी चांदी; जानें कितनी आई तेजी

    पिछले एक साल में वोडाफोन आइडिया के शेयर करीब 50 फीसदी टूट चुके हैं। हालांकि बीते दो दिनों से इसमें जोरदार तेजी देखी जा रही है। इस दौरान टेलीकॉम कंपनी का शेयर करीब 19 फीसदी तक बढ़ गया। आज वोडाफोन आइडिया का स्टॉक अपने तीन महीने के उच्चतम स्तर तक भी पहुंच गया था। आइए जानते हैं वोडाफोन आइडिया के शेयरों का पूरा हाल।

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Wed, 15 Jan 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    वोडाफोन आइडिया आदित्य बिड़ला ग्रुप और वोडाफोन ग्रुप की साझेदारी है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया (Vi) के शेयरों ने बुधवार को भारी कारोबार के बीच BSE पर 11 फीसदी की तेजी के साथ 9.18 रुपये के तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। पिछले दो दिन में वोडाफोन आइडिया के शेयर में 19 फीसदी तक की उछाल आई है। यह 17 अक्टूबर, 2024 के बाद से अपने हाई लेवल पर था। हालांकि, फिर मुनाफावसूली के चलते कुछ करेक्शन हुआ। दोपहर करीब दो बजे तक वोडाफोन आइडिया के शेयर 6.30 फीसदी उछाल के साथ 8.77 पर ट्रेड कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन आइडिया आदित्य बिड़ला ग्रुप और वोडाफोन ग्रुप की साझेदारी है। यह देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है। कंपनी के पास एक बड़ा स्पेक्ट्रम पोर्टफोलियो है, जिसमें 17 सर्किलों में मिड-बैंड 5G स्पेक्ट्रम और 16 सर्किलों में mmWave 5G स्पेक्ट्रम शामिल है। अपने नेटवर्क प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए, Vi ने हाल ही में अपने 4G और 5G नेटवर्क को स्मार्ट और अधिक कुशल बनाने के लिए HCL Technologies की सॉफ्टवेयर बिजनेस यूनिट HCL सॉफ्टवेयर के साथ साझेदारी की है।

    कारोबार मजबूत करने की कोशिश में वोडा

    वोडाफोन बोर्ड की पूंजी जुटाने वाली समिति ने 9 जनवरी, 2025 को 11.28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (1.28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) के निर्गम मूल्य पर 10 रुपये प्रत्येक के अंकित मूल्य के 1,693 मिलियन इक्विटी शेयर, वीआई के प्रमोटरों, ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (1,084.6 मिलियन इक्विटी शेयर) और उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स लिमिटेड (608.6 मिलियन इक्विटी शेयर) को तरजीही आधार पर कुल 1,909.95 करोड़ रुपये आवंटित किए।

    हाल ही में टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोतरी से एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में वृद्धि हुई है, लेकिन सितंबर तिमाही (Q2FY25) में वोडाफोन आइडिया का राजस्व मामूली रूप से बढ़ा। कंपनी को उम्मीद है कि टैरिफ वृद्धि का असर अगली दो तिमाहियों में ARPU और राजस्व में देखा जाना जारी रहेगा। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि 4G कवरेज के विस्तार और प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों में 5G की शुरुआत के साथ Q4FY25 से ग्राहक आधार में वृद्धि होगी।

    वोडाफोन आइडिया के शेयरों का हाल

    वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों का भारी नुकसान कराया है। इसके स्टॉक में बीते एक साल के दौरान करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 6 महीने में भी स्टॉक ने 47.24 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 1 महीने के दौरान इससे निवेशकों को 10 फीसदी से अधिक का मुनाफा हुआ है। खासकर, पिछले दो दिनों में वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में 19 फीसदी का उछाल आया है। वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप 62.75 लाख करोड़ रुपये है।

    VIL फिलहाल चुनिंदा क्षेत्रों में अपनी 5G सर्विसेज शुरू करने की प्रक्रिया में लगी हुई है। कंपनी का गठन 2018 में हुआ था, जब वोडाफोन ग्रुप पीएलसी ने अपने भारत कारोबार का आइडिया सेल्युलर के साथ विलय किया था। हाल ही में ब्रिटेन स्थित वोडाफोन समूह ने कहा कि उसने कंपनी इंडस टावर्स में शेष 3 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,800 करोड़ रुपये में बेच दी है।

    यह भी पढ़ें : 'छोटे कॉलेजों के ग्रेजुएट का बड़ा पैकेज मांगना सही नहीं', टेक प्रोफेशनल की वायरल पोस्ट पर मचा बवाल