Vodafone Idea का 36,950 करोड़ रुपये बकाया इक्विटी में बदला, सरकार की हिस्सेदारी 48.99%
वोडाफोन आइडिया के 36950 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया को भारत सरकार इक्विटी में बदल देगी जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 22.6% से बढ़कर 48.99% हो जाएगी। सरकार अब कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक होगी लेकिन प्रवर्तकों का परिचालन नियंत्रण बना रहेगा। यह फैसला 2021 के दूरसंचार सुधार पैकेज के तहत लिया गया है। ऑर्डर के 30 दिनों के भीतर शेयर जारी किए जाएंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वोडाफोन के स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया 36,950 करोड़ रुपये को सरकार इक्विटी में बदल देगी, जिससे वोडाफोन आइडिया में उसकी हिस्सेदारी 22.6 प्रतिशत से बढ़कर 48.99 प्रतिशत हो जाएगी। कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया में सरकार सबसे बड़ी शेयरधारक रही है। कंपनी ने रविवार को नियामकीय फाइलिंग में कहा कि अब उसे 10 रुपये प्रति शेयर के इशू प्राइस पर 3,695 शेयर मिलेंगे।
ऑर्डर के 30 दिनों के भीतर शेयर जारी किए जाएंगे। यह कदम सितंबर 2021 में दूरसंचार क्षेत्र के लिए घोषित राहत पैकेज के अनुरूप है।
बकाया स्पेक्ट्रम बकाया में स्थगन अवधि (moratorium period) की समाप्ति के बाद चुकाए जाने वाले आस्थगित बकाया (Deferred Dues) भी शामिल हैं। वहीं प्रवर्तकों का परिचालन नियंत्रण जारी रहेगा।
कंपनी ने फाइलिंग में और क्या कहा?
फाइलिंग में कहा गया है, "संचार मंत्रालय ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए सितंबर 2021 के सुधार और समर्थन पैकेज के अनुरूप, बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी बकाया को, जिसमें स्थगन अवधि की समाप्ति के बाद चुकाए जाने वाले आस्थगित बकाया भी शामिल हैं, भारत सरकार को जारी किए जाने वाले इक्विटी शेयरों में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। इक्विटी शेयरों में परिवर्तित की जाने वाली कुल राशि 36,950 करोड़ रुपये है।"
फाइलिंग में कहा गया है, "इक्विटी शेयरों के उपरोक्त जारी होने के बाद, कंपनी में भारत सरकार की शेयरधारिता मौजूदा 22.60 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 48.99 प्रतिशत हो जाएगी। प्रमोटरों के पास कंपनी का परिचालन नियंत्रण जारी रहेगा।"
यह भी पढ़ें: वन्यजीव संरक्षण के लिए बड़ी सफलता, नवेगांव नागजीरा टाइगर रिजर्व में दिखीं 50 विशाल उड़ने वाली गिलहरियां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।