Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air India की फ्लाइट में मिलेगा विस्तारा वाला लग्जरी एक्सपीरियंस, 5 रूट के यात्रियों को होगा फायदा

    एयर इंडिया का कहना है कि वह विस्तारा के ए320 विमानों को पांच प्रमुख मेट्रो-टू-मेट्रो रूट पर तैनात करेगी। इन एयरक्राफ्ट्स में 3 केबिन क्लास मिलेंगे बिजनेस प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी। एयर इंडिया ने फ्लाइट्स के टाइम टेबल को भी शेड्यूल कर लिया है। इससे हवाई यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा विकल्प और फ्लेक्सिबिलिटी मिल पाएगी। आइए जानते हैं कि अभी किन रूट्स पर यह एक्सपीरियंस मिलेगा।

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Thu, 28 Nov 2024 06:50 PM (IST)
    Hero Image
    टाटा ग्रुप की एयर इंडिया और विस्तारा का 12 नवंबर को मर्जर हो गया है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब एयर इंडिया का फोकस अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने पर है। एयर इंडिया का कहना है कि वह विस्तारा के ए320 विमानों को पांच प्रमुख मेट्रो-टू-मेट्रो रूट पर तैनात करेगी। इनमें दिल्ली-मुंबई और मुंबई-हैदराबाद जैसे रूट शामिल हैं। इससे यात्रियों को इन रूट पर विस्तारा जैसा ही लग्जरी एक्सपीरियंस मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए विस्तारा के A320neo विमानों का इस्तेमाल होगा। इन एयरक्राफ्ट्स में 3 केबिन क्लास मिलेंगे, बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी। पांचों रूट्स पर उड़ानें एयर इंडिया की एआई फ्लाइट नंबर के साथ ऑपरेट करेंगी। एयर इंडिया ने फ्लाइट्स के टाइम टेबल को भी शेड्यूल कर लिया है। इससे हवाई यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा विकल्प और फ्लेक्सिबिलिटी मिल पाएगी।

    वीकली फ्लाइट्स की बढ़ेगी संख्या

    इन रूट्स पर एयर इंडिया 100 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें उपलब्ध कराती है। इसमें दिल्ली और मुंबई के बीच 56 डेली फ्लाइट्स और दिल्ली से हैदराबाद के बीच 24 डेली फ्लाइट्स शामिल होने वाली हैं। एयर इंडिया के नए शेड्यूल से 5 मेट्रो-टू-मेट्रो रूट दिल्ली से मुंबई, दिल्ली से बेंगलुरु, दिल्ली से हैदराबाद, मुंबई से बेंगलुरु और मुंबई से हैदराबाद पर असर पड़ेगा।

    सुविधाएं होगी और भी बेहतर

    एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन का कहना है कि एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर से हमारे यात्रियों को ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इन रूट्स पर सफर करने वाले यात्रियों को प्रीमियम फ्लाइट का एक्सपीरियंस मिलेगा। उन्होंने कहा, 'हम धीरे-धीरे अधिक रूट पर कवरेज का विस्तार करेंगे। एयर इंडिया 2025 तक नए विमानों को शामिल कर लेगी और हमारे पुराने फ्लीट का नवीनीकरण पूरा हो जाएगा।'

    एयर इंडिया-विस्तारा का मर्जर

    टाटा ग्रुप की एयर इंडिया और विस्तारा का 12 नवंबर को मर्जर हो गया। इसके बाद लग्जरी ट्रैवल एक्सपीरियंस देने वाली विस्तारा की सभी उड़ानों का संचालन एयर इंडिया के तहत हो रहा है। टिकट बुकिंग भी एयर इंडिया की वेबसाइट से हो रही है। विस्तारा के 2.7 लाख ग्राहकों के टिकट एयर इंडिया को ट्रांसफर किए गए हैं। वहीं, लॉयल्टी मेंबर के प्रोग्राम महाराजा क्लब में ट्रांसफर हो गए हैं।

    अब एयर इंडिया फुल-सर्विस और लो-कॉस्ट वाली पैसेंजर सर्विस, दोनों को ऑपरेट करने वाली इकलौती डोमेस्टिक एयरलाइन है। उसकी इंटरनेशनल रूट पर हिस्सेदारी बढ़कर 50 फीसदी से अधिक पहुंच गई है।

    यह भी पढ़ें : Life Certificate: क्या है जीवन प्रमाणपत्र, जिसके बिना रुक सकती है आपकी पेंशन