मात्र 11 रुपये में हवाई जहाज से वियतनाम घूमने का मौका, मुफ्त में 20 किलो चेक-इन बैगेज भी, जानें कैसे
वियतजेट एयर (Vietnam trip) वियतनाम घूमने के इच्छुक यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। 18 से 20 अगस्त तक बुकिंग करने वाले यात्रियों को बेहद किफायती किराए पर टिकट मिलेंगे। इकोनॉमी क्लास का टिकट सिर्फ 11 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) में खरीदा जा सकता है जिसकी यात्रा अवधि 15 सितंबर 2025 से 27 मई 2026 तक है।

नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के ऑफर पेश करती है। इसी को देखते VietJet Air वियतनाम घूमने की योजना बना रहे यात्रियों (Vietnam trip) के लिए शानदार ऑफर लाई है। एयरलाइन कंपनी ने 18 से 20 अगस्त तक बुकिंग करने वाले यात्रियों के लिए विशेष ऑफर (Vietnam flight offer) की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत बेहद किफायती किराए पर टिकट बुक किए जा सकते हैं और साथ ही यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएँ भी मिलेंगी। तो चलिए ये सस्ता ऑफर क्या है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें: 96 साल पुरानी अंतरराष्ट्रीय संधि के तहत एयरलाइन पर जुर्माना, गुम किया था बैग
पहला ऑफर मात्र 11 रुपये से इकोनॉमी टिकट
एयरलाइन की ओर से पेश किए गए पहले प्रमोशन के अनुसार, यात्री एकतरफा इकोनॉमी क्लास टिकट सिर्फ 11 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) में खरीद सकते हैं। इस यात्रा का समय 15 सितंबर 2025 से 27 मई 2026 तक का रहेगा। हालांकि इसमें सार्वजनिक छुट्टियाँ और पीक सीजन शामिल नहीं होंगे। इसका मतलब है कि ऑफ-सीजन में यात्री बेहद कम कीमत पर वियतनाम की यात्रा कर सकेंगे।
Flight to Vietnam with unbeatable offers only 18 - 20 August!
Promo 1: One-way Eco fares from just 11 INR + taxes
Travel Period: 15 Sep 2025 – 27 May 2026 (excluding public holidays & peak season)
Promo 2: FREE 20kg checked baggage
Travel Period: 20 Oct – 20 Nov 2025
— Vietjet India (Official) (@VietjetIndia) August 15, 2025
दूसरा ऑफर मुफ्त 20 किलो चेक-इन बैगेज
कंपनी का दूसरा प्रमोशन उन यात्रियों के लिए है जो अक्टूबर और नवंबर में यात्रा करना चाहते हैं। 20 अक्टूबर से 20 नवंबर 2025 तक की यात्रा अवधि में यात्रियों को 20 किलो तक का चेक-इन बैगेज बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। आमतौर पर एयरलाइंस में बैगेज के लिए अलग से शुल्क देना पड़ता है, लेकिन इस ऑफर से यात्रियों को अतिरिक्त बचत का मौका मिलेगा।
यात्रियों के लिए सुनहरा अवसर
इन दोनों ऑफरों का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को बुकिंग केवल 18 से 20 अगस्त के बीच करनी होगी। ऐसे आकर्षक ऑफर से भारत से वियतनाम जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है। खासतौर पर युवा यात्री और बजट ट्रैवलर्स के लिए यह डील किसी तोहफ़े से कम नहीं है।
प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक स्थलों के फेमस है वियतनाम
वियतनाम अपने प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक स्थलों और सांस्कृतिक विविधता के लिए जाना जाता है। इस ऑफर के जरिए भारतीय यात्री न केवल किफायती दामों में वियतनाम जा पाएंगे, बल्कि यात्रा अनुभव भी बेहतर होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।