Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vice President Election 2025: सी.पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन में से कौन हैं ज्यादा अमीर? किसके पास कितनी संपत्ति?

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:25 PM (IST)

    कुछ समय पहले देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद अब नए उपराष्ट्रपति को लेकर आज चुनाव आयोजित किया गया है। इस चुनाव के लिए NDA से सी.पी. राधाकृष्णन और INDI अलायंस से बी. सुदर्शन रेड्डी खड़े हुए हैं। आइए जानते हैं कि इन दोनों में कौन ज्यादा धनवान हैं?

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति चुनाव सी.पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी में कौन है ज़्यादा अमीर?

     नई दिल्ली। आज 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President Voting) शुरू हो चुके हैं। इस चुनाव के लिए NDA से सी.पी. राधाकृष्णन और INDI अलायंस से बी. सुदर्शन रेड्डी (NDA VP Candidate CP Radhakrishnan) मैदान में उतरे हैं। इसमें लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य गुप्त तरीके से मतदान करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि सी.पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी में से कौन ज्यादा अमीर है?

    C.P. Radhakrishnan vs B. Sudarshan Reddy: कौन हैं ज्यादा अमीर?

    सी.पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी दोनों ही दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं। आइए अब जानते हैं कि दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है?

    हमने ये आंकड़े 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से लिए हैं। इन आंकड़ों की मानें तो सीपी राधाकृष्णन के पास कुल 67,11,40,166 रुपये की संपत्ति है। इसके साथ ही कुल चल संपत्ति 7,31,07,436 रुपए है। इनमें बैंक जमा, इंश्योरेंस, बॉन्ड, शेयर और गहने इत्यादि को शामिल किया गया है।

    कुल चल संपत्ति में ये चीजें हैं शामिल?

    • नकद- 6,87,090 रुपये (स्वयं), 18,15,651 रुपये (पत्नी)
    • बैंक में कितने जमा है- 6,53,807 रुपये
    • बॉन्ड, डिबेंचर, और शेयर- 1,28,13,731 रुपये
    • बीमा पॉलिसी- 1,36,67,235 रुपये
    • ज्वैलरी- उनकी पत्नी के पास 1284.71 ग्राम सोना (31,50,000 रुपये) और 152.25 कैरेट हीरे (1,06,57,500 रुपये)।
    • चल संपत्ति वे एसेट्स होते हैं, जो बदलते रहते हैं।

    B Sudarshan Reddy कितने अमीर?

    बी सुदर्शन रेड्डी प्रतिष्ठित जज रहे हैं। उनके पहले का जीवन न राजनीति से रहा है और न ही वह किसी बिजनेस से जुड़े हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनका परिवार खेती का काम करता था। इसलिए उनकी संपत्ति का स्पष्ट अनुमान है।

    हां न्यायिक और लोकायुक्त जैसे पदों से मिलने वाली आय को संपत्ति कहा जा सकता है। इसलिए राधाकृष्णन को ज्यादा अमीर कहा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Gold Price Today:आसमान छू रहा है सोने का भाव, लखनऊ से लेकर जयपुर तक कितना पहुंची कीमत?