Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी के बाद US रिसर्च फर्म के निशाने पर अनिल अग्रवाल, वेदांता के शेयरों में भारी गिरावट, कंपनी ने आरोप नकारे

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 03:18 PM (IST)

    Vedanta shares अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म वायसराय रिसर्च ने वेदांता रिसोर्सेज पर रिपोर्ट जारी कर कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद वेदांता और हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि अनिल अग्रवाल की कंपनी ने वायसराय की इस रिपोर्ट में लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।

    Hero Image
    शॉर्ट सेलर फर्म, वायसराय रिसर्च ने वेदांता की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज पर एक रिपोर्ट जारी की है।

    नई दिल्ली। मशहूर कारोबारी अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal Vedanta Share Price) के स्वामित्व वाली माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयरों में 9 जुलाई को साढ़े 4 फीसदी तक की गिरावट आ गई। दरअसल, अमेरिका की शॉर्ट सेलर फर्म, वायसराय रिसर्च (Viceroy Research on Vedanta) ने वेदांता की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज पर एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें वेदांता ग्रुप की कंपनी की संरचना को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि यह "एक पोंजी स्कीम जैसी है"।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायसराय की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समूह की संरचना "वित्तीय रूप से अस्थिर और पोंजी स्कीम जैसी है"। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद वेदांता के शेयरों में बिकवाली हावी हो गई। सुबह 461 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद कंपनी के शेयरों ने 420.65 रुपये का लो लगा दिया।

    वेदांता और सहायक कंपनियों के शेयरों में गिरावट

    वायसराय की रिपोर्ट से वेदांता के अलावा, उसकी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में भी 3% तक की गिरावट आ गई है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब वेदांता कई अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों के डीमर्जर की प्लानिंग कर रहा है।

    ये भी पढ़ें- 21 रुपये में मिल रहा मुकेश अंबानी के इस कंपनी का शेयर, ट्रंप के टैरिफ से बदल गई किस्मत; स्टॉक बनेंगे रॉकेट?

    इससे पले वेदांता रिसोर्सेज ने जून 2024 में कहा था कि वह अगले तीन वर्षों में अपने कर्ज में 3 बिलियन डॉलर की कटौती करने का प्रयास करेगी। उधर रिपोर्ट में वायसराय ने कहा, "वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड एक "परजीवी" होल्डिंग कंपनी है, जिसका अपना कोई महत्वपूर्ण ऑपरेशन नहीं है, यह पूरी तरह से वेदांता लिमिटेड से मिलने वाली नकदी पर टिकी हुई है।"

    वायसराय ने रिपोर्ट में कहा, "वेदांता रिसोर्सेज, वेदांता लिमिटेड को लूटे बिना अपने अल्पकालिक वित्तीय दायित्वों को पूरा नहीं कर सकती। इससे वीईडीएल के लिए एक चालू व्यवसाय के रूप में खतरा पैदा हो गया है, जिसकी इक्विटी वेदांता रिसोर्सेज के मूलधन की सुरक्षा के लिए संपार्श्विक है। यह रणनीति एक पोंजी योजना जैसी है।"

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)