सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 रुपये में मिल रहा मुकेश अंबानी के इस कंपनी का शेयर, ट्रंप के टैरिफ से बदल गई किस्मत; स्टॉक बनेंगे रॉकेट?

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 01:09 PM (IST)

    अमेरिका ने बांग्लादेश प्रोडक्ट्स पर 35 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। 1 अगस्त से अमेरिका में आने वाली बांग्लादेशी वस्तुओं पर ट्रंप प्रशासन टैरिफ व ...और पढ़ें

    Hero Image
    21 रुपये में मिल रहा मुकेश अंबानी के इस कंपनी का शेयर

    नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश से निर्यात होने वाले सामान पर 35 फीसदी का टैरिफ लगाया। ट्रंप के इस कदम से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री के शेयरों में उछाल देखने को मिला। क्योंकि ढाका टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज का हब है। बांग्लादेश से बनकर जाने वाले कपड़ों पर अमेरिका 35 फीसदी का टैरिफ लगाएगा तो यूएस पहुंचने पर इनकी कीमत और बढ़ जाएगी। मंगलवार को इस इस खबर के आते ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेक्सटाइल कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज (Alok Industries) के शेयर इंट्राडे में 16.8 फीसदी तक उछले और 10 फीसदी बढ़कर बंद हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड कपड़ा बनाने काम का काम करती है। इसके प्रमुख प्रमोटरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज है। इस कंपनी के 5 प्रमुख विभा होम टेक्सटाइल्स, कॉटन यार्न, अपैरल फैब्रिक, गारमेंट्स, टेक्निकल टेक्सटाइल्स, टेक्सटाइल एक्सेसरीज और पॉलिएस्टर यार्न है। इनमें अलग-अलग तरह का काम होता है। कपड़ा बनाने वाले सामान से लेकर उसमें लगने वाला कच्चा माल सब तैयार किया जाता है।

    ट्रंप के फैसले से बदल जाएगा खेल

    डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, "1 अगस्त, 2025 से हम बांग्लादेश से अमेरिका में भेजे जाने वाले किसी भी और सभी बांग्लादेशी उत्पादों पर 35% का' टैरिफ लेंगे।"

    अभी तक अमेरिका ने भारत पर टैरिफ लगाने को लेकर किसी भी तरह का कोई ऐलान नहीं किया है। दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी है। अगर डील हो जाती है तो बांग्लादेश के मुकाबले भारत से निर्यात होने वाले कपड़ों पर कम टैरिफ लगेगा। इसका सीधा फायदा भारतीय टेक्सटाइल उद्योग को होगा।

    Alok Industries के शेयर पकड़ सकते हैं रफ्तार

    Mukesh Ambani की आलोक इंडस्ट्री के शेयर आज 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 21.82 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 8 जुलाई को इसके शेयर 16 फीसदी तक गए थे और 10 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। ट्रंप के फैसले से अंबानी की आलोक इंडस्ट्रीज को सीधे तौर पर फायदा होगा। क्योंकि बांग्लादेश रेडीमेड गारमेंट्स का यूएस का एक प्रमुख निर्यातक है। बांग्लादेशी गारमेंट्स का अमेरिका में मार्केट शेयर 9 फीसदी के पास है। लेकिन 35 फीसदी टैरिफ लगने से इसमें गिरावट आ सकती है, जिसका सीधा फायदा भारत की टेक्सटाइल्स कंपनियों को होगा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें