अमेरिका-यूरोप के बाजार में गिरावट, डाओ 18,000 से नीचे
मंगलवार का दिन अमेरिकी और यूरोपिय शेयर बाजारों के लिए निराशाजनक रहा। अमेरिकी बाजार जहां कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण दबाव में हैं तो यूरोपिय बाजार ग् ...और पढ़ें

मुंबई। मंगलवार का दिन अमेरिकी और यूरोपिय शेयर बाजारों के लिए निराशाजनक रहा। अमेरिकी बाजार जहां कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण दबाव में हैं तो यूरोपिय बाजार ग्रीस के संकट के भंवर में उलझे हुए हैं।
मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 142.2 अंक यानि 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 17928.2 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 25 अंक यानि 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 2089.5 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डेक 77.6 अंक यानि 1.5 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 4939.3 के स्तर पर बंद हुआ है। यूके का एफटीएसई 0.84 फीसदी गिरकर 6,927 पर बंद हुआ है। जर्मनी का डीएएक्स 2.51 फीसदी लुढकर 11,327 पर बंद हुआ है।
मार्च महीने में अमेरिका का व्यापार घाटा 51.4 अरब डॉलर रहा, जो 2008 के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं अप्रैल महीने में अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग आईएसएम 57.8 पर 5 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है।
ग्रीस की चिंताओं ने भी अमेरिकी बाजारों पर दबाव बनाने का काम किया है। ग्रीस के बेलआउट को लेकर बातचीत में देरी हो रही है। साथ ही आईएमएफ और यूरोपियन यूनियन के बीच ग्रीस के बेलआउट को लेकर असमहति बनी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।