सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका-यूरोप के बाजार में गिरावट, डाओ 18,000 से नीचे

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Wed, 06 May 2015 09:45 AM (IST)

    मंगलवार का दिन अमेरिकी और यूरोपिय शेयर बाजारों के लिए निराशाजनक रहा। अमेरिकी बाजार जहां कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण दबाव में हैं तो यूरोपिय बाजार ग् ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। मंगलवार का दिन अमेरिकी और यूरोपिय शेयर बाजारों के लिए निराशाजनक रहा। अमेरिकी बाजार जहां कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण दबाव में हैं तो यूरोपिय बाजार ग्रीस के संकट के भंवर में उलझे हुए हैं।

    मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 142.2 अंक यानि 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 17928.2 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 25 अंक यानि 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 2089.5 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डेक 77.6 अंक यानि 1.5 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 4939.3 के स्तर पर बंद हुआ है। यूके का एफटीएसई 0.84 फीसदी गिरकर 6,927 पर बंद हुआ है। जर्मनी का डीएएक्स 2.51 फीसदी लुढकर 11,327 पर बंद हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च महीने में अमेरिका का व्यापार घाटा 51.4 अरब डॉलर रहा, जो 2008 के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं अप्रैल महीने में अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग आईएसएम 57.8 पर 5 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है।

    ग्रीस की चिंताओं ने भी अमेरिकी बाजारों पर दबाव बनाने का काम किया है। ग्रीस के बेलआउट को लेकर बातचीत में देरी हो रही है। साथ ही आईएमएफ और यूरोपियन यूनियन के बीच ग्रीस के बेलआउट को लेकर असमहति बनी हुई है।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें