Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अमेरिका में ट्रक नहीं चला पाएंगे विदेशी! ₹92 लाख के पैकेज के लिए उमड़ते हैं भारतीय; जानें कितनों पर असर?

    अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कमर्शियल ट्रक चालकों को श्रमिक वीजा जारी (Foreign Truck Drivers Visa Freeze) करने पर तत्काल रोक लगा दी है। विदेशी ट्रक चालक आमतौर पर एच-2बी वीजा पर काम करते हैं। रूबियो का यह फैसला फ्लोरिडा हाईवे पर एक दुर्घटना के बाद सामने आया है। यह फैसला भारत के 250000 लाख ड्राइवर्स पर पड़ेगा। जिन्हें सालाना 92 लाख रु. तक का पैकेज मिलता है।

    By Ankit Kumar Katiyar Edited By: Ankit Kumar Katiyar Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:05 PM (IST)
    Hero Image
    विदेशी ट्रक चालक आमतौर पर एच-2बी वीजा पर काम करते हैं।

    नई दिल्ली| विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कमर्शियल ट्रक चालकों को श्रमिक वीजा जारी करने पर तत्काल (visa halt for truck drivers) रोक लगा दी है। ट्रक चालक के तौर पर काम करने के लिए बड़ी संख्या में अमेरिका जाने वाले भारतीयों पर असर पड़ेगा। विदेशी ट्रक चालक आमतौर पर एच-2बी वीजा पर काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूबियो का यह फैसला फ्लोरिडा हाईवे पर एक दुर्घटना के बाद सामने आया है। रूबियो ने कहा कि बड़े ट्रक चलाने वाले विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या अमेरिकी लोगों के जीवन को खतरे में डाल रही है। साथ ही स्थानीय चालकों की आजीविका को कम कर रही है।

    इससे पहले, ट्रंप प्रशासन ने ट्रक चालकों के लिए अंग्रेजी बोलने और पढ़ने की अनिवार्यता लागू करने के लिए कदम उठाए थे। इसका उद्देश्य उन घटनाओं के बाद सड़क सुरक्षा में सुधार करना है, जिनमें चालकों द्वारा संकेतों को पढ़ने या अंग्रेजी बोलने में असमर्थता के कारण यातायात दुर्घटनाओं में मौतें हुई हों। 

    भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर पर हत्या का आरोप

    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि अमेरिका में फ्लोरिडा हाईवे पर हुई दुर्घटना में भारतीय मूल के ट्रक चालक पर वाहन से हत्या का आरोप लगाया गया है। यह हादसा 12 अगस्त को हुआ था। आरोप है कि 28 वर्षीय हरजिंदर सिंह (Harjinder Singh Florida crash) ने हाईवे पर गलत मोड़ लिया था।
    जिससे तेजी से आ रही मिनीवैन ट्रक से टकरा गई थी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। इससे संबंधित एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि सिंह ने 2018 में अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया और कैलिफोर्निया और वॉशिंगटन में कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने में कामयाब रहा।

    कितने भारतीय हैं ट्रक ड्राइवर, इनमें से कितने सिख?

    अमेरिकन ट्रकिंग एसोसिएशन (ATA) के अनुसार, 2022-23 में अमेरिका में कुल विदेशी ड्राइवरों की संख्या करीब 35 लाख थी, जो बढ़कर 7 लाख से ज्यादा हो गई है। हालांकि, अमेरिकी सरकार के आंकड़ों की मानें तो अमेरिका में विदेशी मूल 7.20 लाख से ज्यादा ट्रक ड्राइवर्स हैं।
    एटीए के मुताबिक, अमेरिका में वर्तमान में 2,50,000 लाख से ज्यादा भारतीय ट्रक ड्राइवर हैं, जिनमें से करीब 1,50,000 लाख सिख हैं। अमेरिका में सिख समुदाय भारतीय ड्राइवरों का बड़ा हिस्सा हैं, जो कुल ड्राइवर्स का 18% है।

    80 से 92 लाख रुपए का पैकेज देती हैं कंपनियां

    अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों को प्रति मील या फिर घंटे के हिसाब से पेमेंट किया जाता है। औसत प्रति मील 0.6 डॉलर से 0.7 डॉलर का भुगतान किया जाता है। जबकि घंटे में 1600 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक की सैलरी दी जाती है।
    रिपोर्ट्स की मानें तो एक ड्राइवर एक दिन में 500-600 मील ट्रक चलाता है और 5,000 डॉलर से 8,000 डॉलर यानी करीब 4.2 लाख से 6.7 लाख रुपए तक हर महीने कमाता है।
    रिपोर्ट्स में बताया गया कि साल 2023 में अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों की औसत सालाना सैलरी करीब 40 लाख रुपए थी। जबकि वॉलमार्ट और अमेजॉन जैसी दिग्गज कंपनियां 95,000 डॉलर से 110,000 डॉलर यानी करीब 80 लाख से 92 लाख रुपए तक का सालाना पैकेज देती हैं।