Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न स्मार्टफोन और न ही इंटरनेट, फीचर फोन से कैसे करें UPI पेमेंट, देखें पूरा प्रोसेस

    Updated: Mon, 26 May 2025 04:35 PM (IST)

    आमतौर पर बहुत से लोगों को ये गलतफहमी रहती है कि यूपीआई (Unified Payment Interface) के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है जो कि पूरी तरह से गलत है। आज हम आपको बताएंगे कि बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के फीचर वाले फोन (UPI Payment Without Smartphone and Internet) से ही यूपीआई पेमेंट कैसे कर सकते हैं?

    Hero Image
    बिना स्मार्टफोन UPI पेमेंट, फीचर फोन से UPI इस्तेमाल करने का आसान तरीका

    नई दिल्ली। यूपीआई ने आज लेन-देन काफी आसान बना दिया है। अब आपको पेमेंट करने के लिए बस एक फोन की जरूरत है। अगर ये फीचर वाला फोन है, तो भी कोई परेशानी नहीं है। फीचर फोन के जरिए भी यूपीआई पेमेंट करना कुछ मिनटों का काम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको बताएंगे कि फीचर फोन के जरिए यूपीआई पेमेंट कैसे की जा सकती है। चलिए इसका पूरा प्रोसेस देखते हैं।

    स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको अपने फोन पर *99# डायल करना होगा।

    स्टेप 2- अब दिए गए ऑप्शन में से अपने बैंक का नाम चुनें।

    स्टेप 3- इसके बाद डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड में लिखा लास्ट 6 नंबर दर्ज करें।

    स्टेप 4- फिर अपना यूपीआई पिन तय करें। जिसके बाद आपकी यूपीआई आईडी क्रिएट हो जाएगी।

    स्टेप 5- अब आप आईवीआर नंबर या बैंक द्वारा प्रदान किए गए नंबर पर कॉल कर पेमेंट कर सकते हैं।

    आईवीआर नंबर दर्ज कर आपको बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके बाद आपकी पेमेंट पूरी हो जाएगी।

    UPI ऐप से भी हो जाती है पेमेंट

    फोन नंबर के अलावा आज आप फीचर फोन में ही यूपीआई ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

    यूपीआई ऐप डाउनलोड कर आपको पेमेंट वैसे ही करनी होगी, जैसे आप स्मार्टफोन में करते हैं।

    स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको यूपीआई ऐप डाउनलोड करनी होगी।

    स्टेप 2- इसके बाद ऐप में मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन करना होगा।

    स्टेप 3- फिर अपने बैंक से जुड़ी डिटेल दर्ज करें।

    स्टेप 5- अब यूपीआई पिन सेट करें। इसके बाद आप स्मार्टफोन जैसे ही पेमेंट कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें:-Credit Card से भी हो जाएगा रेंट पेमेंट, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो