Credit Card से भी हो जाएगा रेंट पेमेंट, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो
आज हम क्रेडिट कार्ड से लेकर यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। पहले लोग पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से बचते थे। क्योंकि इसके जरिए किया गया भुगतान एक तरह से उधार ही है। लेकिन अब इसका इस्तेमाल बढ़ने लगा है। आज हम जानेंगे कि क्रेडिट कार्ड के जरिए आप रेंट कैसे पे कर सकते हैं।

नई दिल्ली। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ बिल चुकाने और उधार में खरीदारी करने तक सीमित नहीं है। बहुत कम लोग जानते हैं कि आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से रेंट पेमेंट (Credit Card use for rent payment) भी कर सकते हैं। आप क्रेडिट कार्ड से मकान का किराया भर सकते हैं। चाहे आपके मकान मालिक के पास क्रेडिट कार्ड हो या नहीं। आप फिर भी क्रेडिट कार्ड से रेंट का भुगतान कर सकते हैं। चलिए अब इसका प्रोसेस भी देख लेते हैं।
क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले आपको ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर या किसी भी यूपीआई ऐप को ओपन करना होगा।
स्टेप 2- अगर आप पहली बार यूपीआई ऐप चला रहे हैं, तो लॉगइन करें।
स्टेप 3- अब यहां आपको Rent Payment सेक्शन पर जाना होगा।
स्टेप 4- फिर घर या दुकान किराया और मेंटनेंस या प्रॉपटी डिपॉजिट जैसे ऑप्शन दिए गए होंगे।
इनमें से किसी एक का चुनाव करें।
स्टेप 5- अब आपको रेंट अमाउंट और मकान मालिक का नाम या प्रॉपर्टी का नाम दर्ज करना होगा।
स्टेप 6- इसके बाद Continue पर क्लिक कर, आगे बढ़ें।
स्टेप 7- फिर पेमेंट मेथड के रूप में क्रेडिट कार्ड चुनाव करें।
स्टेप 8- इस तरह आप क्रेडिट कार्ड के जरिए ही रेंट पेमेंट कर पाएंगे।
आप रेंट पेमेंट के लिए किसी भी तरह की यूपीआई ऐप चुन सकते हैं। इनमें फोन पे, गूगल पे, पेटीएम इत्यादि शामिल हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते वक्त ये ध्यान रखें कि इसमें कोई चार्ज तो नहीं लग रहा। इसके साथ ही आप अपने अन्य खर्चे भी क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं। इससे आपका Rewarding Points बढ़ता है। इसके साथ ही कैशबैक का विकल्प भी चेक करते रहें। हालांकि, क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर और पूरा चुकाते रहें, क्योंकि इस पर ब्याज की दर बहुत अधिक होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।