Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल घूमने के लिए नहीं करना होगा करेंसी एक्सचेंज, UPI के जरिये अब कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट

    Updated: Fri, 08 Mar 2024 04:06 PM (IST)

    UPI in Nepal यूपीआई अपना विस्तार विदेश में भी कर रहा है। अब यूपीआई को लेकर नया अपडेट सामने आया है। अब नेपाली मर्चेंट को यूपीआई के जरिये आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब नेपाल में भी यूपीआई के जरिये पेमेंट हो सकती है। एनपीसीआई (NPCI) ने आज इसकी घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर...

    Hero Image
    नेपाल में भी कर सकेंगे यूपीआई का इस्तेमाल

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत में रोजाना लाखों लोग यूपीआई (UPI) के जरिये पेमेंट करते हैं। अब धीरे-धीरे यूपीआई अपना परचम विश्व में भी लहरा रहा है। दुनिया के कई देशों में यूपीआई के जरिये भुगतान शुरू हो चुका है। श्रीलंका, फ्रांस, मालदीव जैसे कई देशों में यूपीआई के जरिये पेमेंट किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज एनपीसी ने यूपीआई को लेकर एक अहम घोषणा की है। एनपीसी (NPCI) ने बतया कि अब नेपाल में भी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिये भुगतान किया जा सकता है। एनपीसी के आधिकारिक बयान के अनुसार अब यूपीआई यूजर नेपाली मर्चेंट को भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं।

    सितंबर 2023 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) और नेपाल के सबसे बड़े पेमेंट नेटवर्क फोनेपे पेमेंट सर्विस (Fonepay Payment Service) के बीच एक समझौता हुआ था।

    यह भी पढ़ें- Income Tax 2024: Home Loan के जरिए भी बचा सकते हैं टैक्स, जानें कैसे उठाएं इसका लाभ

    एनपीसी ने अपने बयान में कहा कि पहले फेस के साझेदारी के बाद भारतीय उपभोक्ता यूपीआई बेस्ड ऐप्स जैसे-पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePay), गूगल पे (Google Pay) आदि का इस्तेमाल करके नेपाल के कई बिजनेस स्टोर पर यूपीआई के जरिये ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसमें यूपीआई यूजर सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

    नेपाल में यूपीआई के शुरू हो जाने के बाद से दोनों देशों के नागरिकों के बीच सीमा पार लेनदेन में "क्रांतिकारी बदलाव" आएगा।

    एनआईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश शुक्ला ने कहा कि

    यह पहल न केवल डिजिटल पेमेंट सेक्टर में नवाचार करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि व्यापार के लिए नए रास्ते बनाने, दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के प्रति हमारे समर्पण को भी दर्शाती है।

    Fonepay के मुख्य कार्यकारी दिवस कुमार ने कहा

    मुझे विश्वास है कि यह यूपीआई पेमेंट दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों, कमर्शियल और पर्यटन में उल्लेखनीय सुधार करेगा। अंततः आर्थिक समृद्धि और प्रगति को बढ़ावा देगा।

    यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, DA बढ़ने के बाद अब इतनी हो जाएगी सैलरी