Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming IPO: इस हफ्ते निवेशकों को कमाई के लिए मिलेंगे बंपर मौके, Cello World के अलावा कई एसएमई कंपनी खोलेगी अपना आईपीओ

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 05:00 PM (IST)

    IPO Next Week शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी थमा नहीं है। इस तिमाही 20 से ज्यादा कंपनी अपने तिमाही नतीजों का एलान करेगी। इस हफ्ते शेयर बाजार के निवेशकों के लिए कई कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है। यह सभी कंपनी आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल कंपनी के विकास के लिए करेंगे।

    Hero Image
    इस हफ्ते निवेशकों को कमाई के लिए मिलेंगे बंपर मौके

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। IPO: शेयर बाजार में लिस्ट होन के लिए कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करती है। जब भी कंपनी अपना विकास करने के लिए फंड जुटाने की कोशिश करती है तो वह शेयर बाजार में लिस्ट होना काफी पसंद करती है। कल से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में कई एसएमई कंपनी अपना आईपीओ खोलने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन आईपीओ का जलवा शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है। जानिए, इस हफ्ते कौन-सी कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- Understanding IPO: शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए कंपनी लाती हैं आईपीओ? जानिए इसमें कैसे किया जाता है निवेश

    सेलो वर्ल्ड आईपीओ

    सेलो वर्ल्ड (Cello World) अपना आईपीओ 30 अक्टूबर 2023 यानी कि कल निवेशकों के लिए खोल रहा है। यह आईपीओ 1 नवंबर 2023 को बंद हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ में 1,900.00 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू कर रही है। यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल है।

    इसके लिए कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 617 रुपये से ​​648 रुपये तय किया है। 27 अक्टूबर को कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए खोला गया था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 567 करोड़ रुपये जुटाए हैं। नवंबर में कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने की संभावना है।

    होनासा कंज्यूमर लिमिटेड आईपीओ

    मामाअर्थ की कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer Limited) भी निवेशकों के लिए अपना आईपीओ खोल रहा है। कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा और 2 नवंबर 2023 को बंद हो जाएाग। कंपनी इस आईपीओ में 365.00 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी करेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 308 रुपये से 324 रुपये है।

    ट्रान्सटील सीटिंग टेक्नोलॉजीज आईपीओ

    इस हफ्ते एसएमई आईपीओ भी खुल रहे हैं। कल यानी 30 अक्टूबर 2023 को ट्रान्सटील सीटिंग टेक्नोलॉजीज (Transteel Seating Technologies) का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलेगा। अगर आप इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आप 1 नवंबर 2023 तक ही इसमें निवेश कर सकते हैं। इस आईपीओ का मूल्य 67 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर है।

    यह भी पढ़ें- शेयर मार्केट में निवेश के लिए ये हैं देश के प्रमुख एक्सचेंज, NSE और BSE के अलावा भी है लंबी है लिस्ट

    इसके अलावा एसएमई में बाबा फूड प्रोसेसिंग, एसएआर टेलीवेंचर, मिश डिजाइन, वृंदावन प्लांटेशन का आईपीओ भी लॉन्च होने वाला है।