शेयर बाजार में लिस्ट होने को तैयार BLUEJET का आईपीओ, आखिरी दिन इतना गुना हुआ सब्सक्राइब
चाली वित्त वर्ष के पहले तिमाही में कई कंपनी ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था। इस तिमाही भी कई कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है। 25 अक्टूबर 2023 को BLUEJET ने निवेशकों के लिए अपना आईपीओ खोला था। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से भरपूर समर्थन मिला था। अब कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला है।
पीटीआई, नई दिल्ली। फार्मास्युटिकल सामग्री निर्माता ब्लू जेट हेल्थकेयर ( Blue Jet Healthcare) ने 25 अक्टूबर 2023 को अपना आईपीओ खोला था। कंपनी का आईपीओ जल्द ही शेयर बाजार में लिस्ट होगी। कंपनी ने एक दिन पहले यानी कि 24 अक्टूबर को एंकर निवेशकों के लिए अपना आईपीओ खोला था।
एंकर निवेशकों ने कंपनी के आईपीओ को बहुत पसंद किया। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटाए थे। ब्लू जेट ने बताया कि इस आईपीओ के लिए उनके एंकर निवेशकों में सरकारी पेंशन फंड ग्लोबल, बीएनपी पारिबा आर्बिट्राज, सोसाइटी जेनरल, इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) पीटीई लिमिटेड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ, निप्पॉन इंडिया एमएफ, एडलवाइस एमएफ और बंधन एमएफ शामिल हैं।
कंपनी का आईपीओ जब निवेशकों के लिए खुला था तब रिटेल निवेशकों के साथ बाकी निवेशकों ने भी इसे खूब पसंद किया था। अभी तक कंपनी ने शेयर बाजार में लिस्ट को लेकर कोई कंफर्म तारीख की घोषणा नहीं की है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन इंडिया इस ऑफर के प्रबंधक हैं।
कितना हुआ कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब
ब्लू जेट हेल्थकेयर की आईपीओ 27 अक्टूबर को निवेशकों के लिए बंद हुआ था। आखिरी दिन कंपनी के आईपीओ को 7.95 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 840.27 करोड़ रुपये के आईपीओ में 13,51,86,496 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 13.59 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों को 2.24 गुना अभिदान मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 13.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
कंपनी ने इस आईपीओ में 24,285,160 इक्विटी शेयरों जारी किये हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 329-346 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
कंपनी के बारे में
यह कंपनी मुंबई में स्थित है। यह "ब्लू जेट" ब्रांड नाम के तहत काम करती है। यह इनोवेटर फार्मास्युटिकल कंपनियों और बहुराष्ट्रीय जेनेरिक फार्मास्युटिकल कंपनियों के लिए प्रोडक्ट पेश करती है। कंपनी ने कहा कि पिछले पांच दशकों में कंपनी ने 100 से अधिक उत्पाद विकसित किए हैं, जिनमें से 40 से अधिक का व्यावसायीकरण किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।