Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते आ रहा है Concord Biotech का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड से वैल्यूएशन तक की डिटेल्स

    Concord Biotech IPO अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको बता दें कि इस हफ्ते Concord Biotech का आईपीओ निवेश के लिए खुलने वाला है। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 4 अगस्त से 8 अगस्त के लिए खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 705-741रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 31 Jul 2023 02:21 PM (IST)
    Hero Image
    Concord Biotech IPO opens on 4 august

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IPO: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए ये हफ्ता काफी अहम रहने वाला है। इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं। आपको बता दें कि 4 अगस्त को कॉनकॉर्ड बायोटेक (Concord Biotech) का आईपीओ खुलेगा। ये आईपीओ निवेशकों के लिए 8 अगस्त तक खुला रहेगा। रेयर एंटरप्राइजेज से समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक ने सोमवार को कहा कि वह निवेशकों के लिए 1,550 करोड़ रुपये के आईपीओ खोलेगी। कंपनी ने इसके लिए प्रति शेयर 705-741 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ

    कॉनकॉर्ड बायोटेक एक अहमदाबाद स्थित कंपनी है। यह आईपीओ हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा 2.09 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री के लिए पेश किया गया है। हेलिक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स लिमिटेड कंपनी अपने शेयर कॉनकॉर्ड बायोटेक से बाहर ले रहे हैं।

    कंपनी अपने इस आईपीओ के जरिए निचले स्तर पर 1,475.26 करोड़ रुपये और ऊपरी स्तर पर 1,550.59 करोड़ रुपये जुटाएगी। कोई भी निवेशक कम से कम 20 इक्विटी शेयरों के लिए या फिर उसके बाद 20 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

    कंपनी के बारे में

    कॉनकॉर्ड बायोटेक एक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है। यह एपीआई के अग्रणी निर्माताओं में से एक है, जो इम्यूनोसप्रेसेन्ट, ऑन्कोलॉजी, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल जैसे विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित है। इसकी गुजरात में वाल्थेरा, ढोलका और लिंबासी में तीन विनिर्माण सुविधाएं हैं।

    कंपनी के पास 23 सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) प्रोडक्ट हैं। यह क्वाड्रिया कैपिटल फंड और रेयर एंटरप्राइजेज द्वारा समर्थित है। आपको बता दें कि रेयर एंटरप्राइजेज अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा स्थापित किया गया था।

    कॉनकॉर्ड बायोटेक का राजस्व वित्त वर्ष 2023 में 20 फीसदी बढ़कर 853.17 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष में 713 करोड़ रुपये था। इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2023 में इसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 37 प्रतिशत बढ़कर 240 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 175 करोड़ रुपये था।

    कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और जेफ़रीज़ इंडिया इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।