Budget 2025: इस बार शनिवार को पेश होगा केंद्रीय बजट, जानिए शेयर बाजार खुला रहेगा या बंद
बीएसई और एनएसई का कहना है कि शेयर बाजार 1 फरवरी शनिवार को कारोबार के लिए खुला रहेगा जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस दौरान सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सामान्य समय के दौरान कारोबार किया जाएगा। 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को भी शेयर बाजार खुला था जब केंद्रीय बजट पेश किए गए थे। उस दिन भी शनिवार था।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock Market) हर हफ्ते शनिवार और रविवार को बंद रहता है। इस बार 1 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा, जो कि शनिवार को पड़ रहा है। शनिवार को कुछ खास परिस्थितियों में शेयर बाजार खुलता है। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल उठ रहा है कि उस दिन शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी या फिर नहीं। अब दोनों प्रमुख सूचकांक, बीएसई और एनएसई ने सर्कुलर जारी करके स्थिति साफ कर दी है।
बीएसई और एनएसई का कहना है कि शेयर बाजार 1 फरवरी, शनिवार को कारोबार के लिए खुला रहेगा, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस दौरान सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सामान्य समय के दौरान कारोबार किया जाएगा। सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी।
1 फरवरी, 2020 और 28 फरवरी, 2015 को भी शेयर बाजार खुला था, जब केंद्रीय बजट पेश किए गए थे। उस दिन भी शनिवार था। साल 2001 में बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया गया था। तब से शेयर बाजार बजट के दिन हमेशा अपने सामान्य समय पर ही खुले रहे हैं।
2025 में कुल कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
शेयर बाजार में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को ट्रेडिंग बंद रहती है। साथ ही, कुछ खास मौकों पर भी BSE और NSE पर ट्रेडिंग नहीं होती। इनमें ज्यादातर बड़े त्योहार या किसी महापुरुष की जयंती होती है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आने वाले नए साल 2025 के लिए भी हॉलिडे लिस्ट (Holiday List 2025) जारी कर चुके हैं।
इस लिस्ट के मुताबिक, 2025 में साप्ताहिक छुट्टियों के अतिरिक्त कुल 14 कारोबारी दिन बंद रहेगा। 2025 में मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) दीवाली के दिन 21 अक्टूबर को होगी।
हॉलिडे लिस्ट (Holiday List 2025) के मुताबिक, 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कोई छुट्टी नहीं है। वहीं, फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में स्टॉक मार्केट में एक-एक दिन के लिए ट्रेडिंग बंद रहेगा। मार्च और अगस्त में दो-दो दिन अवकाश रहेंगे। अप्रैल और अक्टूबर में सबसे अधिक छुट्टियां रहेंगी। इन दोनों महीने के दौरान शेयर मार्केट तीन-तीन दिन के लिए बंद रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।