ग्रेजुएशन करने वालों के लिए अच्छी खबर, जुलाई 2022 से जून 2023 तक 13.4% घटी बेरोजगारी दर
एक सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार ग्रेएजुएट किए छात्रों के बीच जुलाई 2022 से जून 2023 तक बेरोजगारी दर घटी है। सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के स्नातकों के लिए बेरोजगारी दर 2022-23 में गिरकर 13.4 प्रतिशत हो गई जो एक साल पहले 14.9 प्रतिशत थी। जानिए किस राज्य में सबसे अधिक बेरोजगारी दर। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

पीटीआई, नई दिल्ली। देश में रोजगार को लेकर बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। एक सरकारी सर्वे के मुताबिक ग्रेजुएट करने वाले छात्रों के बीच बेरोजगारी कम हुई है। सर्वे के मुताबिक 15 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के ग्रेजुएट के बीच बेरोजगारी दर 2022-23 में घटकर 13.4 प्रतिशत हो गई है, जो एक साल पहले 14.9 प्रतिशत थी।
कहां सबसे कम बरोजगरी?
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा किए गए लेटेस्ट आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार, 15 साल और उससे अधिक आयु के ग्रेजुएट के बीच साल 2022-23 के दौरान सबसे कम बेरोजगारी दर चंडीगढ़ में 5.6 प्रतिशत रही। दूसरे नंबर पर 5.7 प्रतिशत के साथ दिल्ली का स्थान रहा।
सबसे अधिक बेरोजगार इस राज्य में
आंकड़ों के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप में सबसे अधिक बेरोजगारी 33 प्रतिशत है, इसके बाद लद्दाख में 26.5 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 24 प्रतिशत है। बड़े राज्यों की बात करें तो राजस्थान में बेरोजगारी दर 23.1 प्रतिशत और ओडिशा में 21.9 प्रतिशत है। आपको बता दें कि NSSO ने अप्रैल 2017 में आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) को शुरू किया था
अब तक पांच रिपोर्ट हो चुकी है जारी
मंत्रालय द्वारा जुलाई 2017-जून 2018, जुलाई 2018-जून 2019, जुलाई 2019-जून 2020, जुलाई 2020-जून 2021 और जुलाई 2021-जून 2022 के दौरान पीएलएफएस में एकत्र आंकड़ों के आधार पर पांच साल की रिपोर्टें जारी की है। वर्तमान में जारी रिपोर्ट छठी रिपोर्ट है।
रिपोर्ट के मुताबिक
जुलाई 2022-जून 2023 की अवधि के लिए आवंटित सैंपल के संबंध में जानकारी एकत्र करने के लिए फील्ड कार्य, राज्य के लिए 51 पहली यात्रा और 68 पुनरीक्षण एफएसयू को छोड़कर, पहली यात्रा के साथ-साथ पुनरीक्षित नमूनों के लिए समय पर पूरा किया गया था। मणिपुर की, पिछली तिमाही, अप्रैल-जून 2023 में आवंटित, जिन्हें अशांत क्षेत्र की स्थिति और इंटरनेट सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण हताहत माना गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।