Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी के तहत ट्रांसपोर्ट कारोबार पर 5 या 12 फीसद लगेगा कर

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 10:04 AM (IST)

    ट्रांसपोर्टरों की अधिकांश गतिविधियां 12 फीसद जीएसटी के दायरे में आएंगी

    जीएसटी के तहत ट्रांसपोर्ट कारोबार पर 5 या 12 फीसद लगेगा कर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने भले ही 20 अप्रैल से चक्का जाम की धमकी दे रखी हो, लेकिन ऐसा होने में संदेह है। इसकी वजह यह है कि ट्रांसपोर्टरों की ज्यादातर गतिविधियां 12 फीसद जीएसटी के दायरे में आएंगी। जबकि बहुत कम गतिविधियों पर 18 या 28 फीसद की ऊंची दर लगेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी के तहत ट्रांसपोर्ट व्यवसाय की विभिन्न गतिविधियों के लिए सेवा कर की अलग-अलग दरें होंगी। मसलन खुदरा सामानों की बुकिंग व डिलीवरी, ट्रांसपोर्ट कांट्रैक्ट और थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स (टीपीएल) के लिए अलग दरें लगेंगी। पैसेंजर ट्रेनों की विशेष रैक व सामान्य कोचों के जरिये ढोए जाने वाले पार्सल, मालगाड़ियों व कंटेनर ट्रेनों से जाने वाला बल्क सामान व मल्टीनेशनल लॉजिस्टिक्स सेवाओं पर अलग-अलग दरें लागू होंगी।

    परिवहन विशेषज्ञ एसपी सिंह के अनुसार ज्यों-ज्यों जीएसटी के लागू होने की तारीख नजदीक आ रही है, सेवा उद्योग से जुड़े कारोबारियों के बीच सन्नाटा छाता जा रहा है। सेवाओं पर कर की दरों को लेकर उनकी आशंकाएं गहराती जा रही हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उनकी सेवाओं पर 5, 12, 18 या 28 फीसद में से कौन सी दर लागू होगी। और यदि लागू होगी तो उसका भुगतान उन्हें करना होगा या वह ग्राहकों के हिस्से में आएगा। अभी खुदरा पार्सल बुकिंग पर 15 फीसद के सर्विस टैक्स की एक चौथाई दर लागू होती है। जबकि ट्रांसपोर्ट कांट्रैक्ट और कंपोजिट लॉजिस्टिक्स/टीपीएल सेवाओं पर पूरे 15 फीसद की दर से सेवा कर वसूला जाता है। रेलवे को पांच वर्ष पहले ही सर्विस टैक्स के दायरे में लाया गया है। इस पर प्रधान सेवा कर घटाने के बाद सर्विस टैक्स का केवल 30 फीसद कर लगता है। यह ज्यादातर ट्रक से माल बुकिंग पर देय सर्विस टैक्स के समकक्ष ही है।

    कम होगा टैक्स का बोझ:
    सिंह का मानना है कि ज्यादातर आवश्यक वस्तुएं जैसे अनाज, सब्जी, दूध और संभवत: पॉल्ट्री उत्पादों की ढुलाई पर पांच फीसद की दर से जीएसटी लागू होगा। अधिकांश परिवहन सेवाएं 12 फीसद दर के दायरे में आएंगी। जबकि बहुत कम या नगण्य सेवाओं पर ही 18 फीसद दर लागू होगी। कुल मिलाकर जीएसटी से परिवहन व्यवसाय पर टैक्स का बोझ बढ़ने के बजाय कम होगा।

    यह भी पढ़ें- सेवाओं पर जीएसटी दर तय करने की प्रक्रिया होगी शुरू, मई में श्रीनगर बैठक में लगेगी अंतिम मुहर

    comedy show banner
    comedy show banner