Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Reliance Retail ने ब्रिटिश कंपनी Superdry से खरीदे दक्षिण एशिया के आईपी एसेट्स, 400 करोड़ में हुई डील

    By AgencyEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 02:39 PM (IST)

    Reliance Retail की ओर से सुपरड्राई से 40 मिलियन पाउंड यानी 402 करोड़ रुपये में दक्षिण एशिया के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एसेट्स खरीद लिए हैं। सुपरड्राई एक ब्रिटिश फैशन कंपनी है जो कि स्वेटशर्ट हुडी और जैकेट आदि बनाती है। कंपनी की ओर से लंदर स्टॉक एक्सचेंज में रिलायंस के साथ हुए इस करार की जानकारी दी गई। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Reliance Retail रिलायंस इंडस्ट्री की सहयोगी कंपनी है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। यूके फैशन रिटेलर ब्रांड सुपरड्राई की ओर से बुधवार को कहा गया कि वह दक्षिण एशिया के अपने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एसेट्स (IP Assets) रिलायंस रिटेल को 40 मिलियन पाउंड यानी 402 करोड़ रुपये में ज्वाइंट वेंचर के जरिए बेचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरड्राई एक फैशन कंपनी है जो कि स्वेटशर्ट, हुडी और जैकेट आदि बनाती है। कंपनी रिलायंस रिटेल के साथ एक ज्वाइंट वेंचर करेगी। इसमें सुपरड्राई की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत होगी, जबकि रिलायंस रिटेल की हिस्सेदारी 76 प्रतिशत होगी। दोनों कंपनियों के बीच हुए करार में सुपरड्राई ब्रांड के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एसेट्स पूरी तरह से नए ज्वाइंट वेंचर को ट्रांसफर कर दिए जाएगे।

    लंदन स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी ने दी जानकारी

    लंदन स्टॉक एक्सचेंज में की गई फाइलिंग में सुपरड्राई की ओर से कंपनी ने रिलायंस ब्रांड्स होल्डिंग यूके लिमिटेड के साथ एक ज्वाइंट वेंचर किया है। इसमें भारत, श्रीलंका और बंगलादेश में कंपनी के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एसेट्स की ब्रिकी की जाएगी।

    आरबीयूके का स्वामित्व रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Limited) के पास उसकी सहायक कंपनी रिलायंस ब्रांड लिमिडेट के जरिए है। यह 2012 से सुपरड्राई ब्रांच का भारत में पार्टनर है।

    इस वित्त वर्ष में 30 अप्रैल,2023 तक दक्षिण एशिया के आईपी ने कंपनी के लिए 1.8 प्रतिशत की सेल्स जनरेट की थी। इससे करीब 11 मिलियन पाउंड की आय हुई थी। मुनाफा 2.6 मिलियन पाउंड का हुआ था।

    रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है RRVL

    रिलायंस रिटेल मार्केटकैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा है। कंपनी का नेतृत्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की ओर से किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- RBI MPC Meeting: रेपो रेट को यथावत रख सकता है आरबीआई, महंगाई को लेकर सख्त रह सकती है कमेंट्री