इस सरकारी बैंक के शेयरों से छप्पर फाड़कर बरस रहा है पैसा, सिर्फ 5 दिन में निवेशक हुए मालामाल
यूको बैंक के स्टॉक में पिछ्ले पांच कारोबारी सत्र से तेज बढ़त हो रही थी लेकिन आज इसके शेयरों में नकारात्मक कारोबार हुआ। कई कारोबारी सत्र से यूको बैंक का शेयर 18-19 रुपये के प्रतिरोध बैंड को तोड़ नहीं पा रहा था लेकिन अब ये 20 रुपये के पार है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। UCO Bank Share: 20 जून को एक साल के निचले स्तर 10.52 पर उतरने के बाद कल मंगलवार को यूको बैंक के शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचकर 21.35 पर बंद हुए। इन दिनों यूं तो सरकारी बैंकों के शेयरों में मजबूत कारोबार देखा जा रहा है, लेकिन यूको बैंक के शेयरों में 103 प्रतिशत की तेजी आई है। केवल बुधवार के कारोबार में कुछ बिकवाली का दबाव देखने को मिला।
दो साल के प्राइस ब्रेकआउट के बाद ज्यादातर निवेशक इस शेयर को लेकर सकारात्मक हैं। जानकार मानते हैं कि इन शेयरों में 18-16 रुपये तक का स्तर भी देखा जा सकता है, लेकिन यूको बैंक के शेयरों का ब्रेकआउट इस बात का इशारा करता है कि आगे इस पर भरोसा किया जा सकता है। फिलहाल यूको बैंक के शेयर के लिए 22 रुपये पर तत्काल प्रतिरोध दिखाई देता है और अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही ये शेयर 30-35 रुपये के दायरे में आ सकते हैं। यह मौजूदा कीमत से 80 फीसद अधिक बढ़ोतरी होगी।
यूको शेयरों में मजबूत कारोबार
बुधवार को यूको बैंक के शेयरों ने पांच दिन की तेजी का सिलसिला तोड़ दिया और बीएसई पर 5 फीसदी गिरकर 19.50 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। लेकिन यूको बैंक ने दो साल का प्राइस ब्रेकआउट दर्ज किया है। मुंबई में अपनी स्वतंत्र ब्रोकेज फर्म चलाने जितेंद्र संधवाल का मानना है कि यूको के शेयर को 18-19 रुपये के प्रतिरोध स्तर को पार करने में समय जरूर लगा, लेकिन अब इसके बेहतर परफॉर्म करने की उम्मीद है। वर्तमान में इसका ब्रेकआउट वास्तविक लगता है।
बढ़ रहा मार्केट कैप
मंगलवार के कारोबारी सत्र में यूको बैंक का शेयर 19.30 रुपये पर खुला। कल पूरे दिन यूको बैंक के शेयरों ने 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से ऊपर कारोबार किया। इस बीच बैंक का मार्केट कैप मंगलवार को 24,900 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर तिमाही के लिए यूको बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 205.39 करोड़ के शुद्ध लाभ की तुलना में अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में दोगुने से अधिक 504.52 करोड़ की वृद्धि दर्ज की।
क्यों चढ़ रहे यूको के शेयर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नौ रूसी बैंकों को यूको बैंक और इंडसइंड बैंक के साथ विशेष वोस्ट्रो खाते खोलने की मंजूरी के बाद शेयरों में तेजी शुरू हुई। रूस के गजप्रोम ने यूको बैंक के साथ एक खाता खोला था। यूको बैंक की ईरान में पहले से ही वोस्ट्रो खाता आधारित सुविधा है। आपको बता दें की आरबीआई और वित्त मंत्रालय ने बैंकों से रुपये में विदशी व्यापार को बढ़ाने के लिए कहा था।
(यह आर्टिकल सामान्य जानकारी पर आधारित है। कृपया निवेश करते समय अपने विवेक का इस्तेमाल करें।)
ये भी पढ़ें-
Dividend Yield Fund किसे कहते हैं जो बाजार गिरने पर देता है कम झटका?
निवेश से पहले समझिए सरकारी बॉन्ड और कॉरपोरेट बॉन्ड में अंतर, आपके लिए इनमें क्या हैं फायदे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।