Credit Suisse: कैसे इस हाल में पहुंचा 166 साल पुराना बैंक, UBS से हुए सौदे की 10 प्रमुख बातें

Credit Suisse संकट में घिरे क्रेडिट सुइस का यूबीएस ने अधिग्रहण कर लिया है। इस डील के बाद नए बैंक की एसेट्स 5 ट्रिलियन से अधिक की होगी। इस अधिग्रहण का दुनिया के बड़े केंद्रींय बैंकों द्वारा स्वागत किया गया है। (जागरण फाइल फोटो)