Credit Suisse: कैसे इस हाल में पहुंचा 166 साल पुराना बैंक, UBS से हुए सौदे की 10 प्रमुख बातें
Credit Suisse संकट में घिरे क्रेडिट सुइस का यूबीएस ने अधिग्रहण कर लिया है। इस डील के बाद नए बैंक की एसेट्स 5 ट्रिलियन से अधिक की होगी। इस अधिग्रहण का दुनिया के बड़े केंद्रींय बैंकों द्वारा स्वागत किया गया है। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ग्लोबल बैंकिंग सिस्टम के लिए खतरा बन चुके 166 साल पुराने स्विस बैंक क्रेडिट सुइस का 3.25 अरब डॉलर में यूबीएस एजी की ओर से से अधिग्रहण कर लिया गया है। स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट ने घोषणा करते हुए कहा कि यह अधिग्रहण इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम के लिए जरूरी था। इस अधिग्रहण का फेडरल रिजर्व और यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने भी स्वागत किया है।
.jpg)
क्रेडिट सुइस अधिग्रहण से जुड़ी प्रमुख बातें
- यूएसबी एजी को स्विट्जरलैंड का सबसे बड़ा बैंक माना जाता है। दोनों बैंकों के बीच हुए ये डील ऑल शेयर है। इसमें सरकारी गारंटी और लिक्विडिटी के कई प्रावधान शामिल हैं। इस डील में क्रेडिट सुइस के शेयर का दाम 0.82 डॉलर (0.76 स्विस फैंक) तय किया गया है, जो कि 2007 के उच्चतम स्तर से 99 प्रतिशत कम है।
- यूबीएस एजी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि डील के बाद नई कंपनी की कुल एसेट्स 5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। अगले चार साल में 8 अरब डॉलर की लागत में कटौती भी की जाएगी।
- दोनों बैंकों के बीच ये डील ऐसे समय पर हुई है, जब अमेरिका में एसवीबी और सिग्नेचर बैंक डूब चुके हैं।
- दोनों बैंकों के बीच हुए करार में कहा गया है कि केंद्रीय स्विस नेशनल बैंक, क्रेडिट सुइस और यूबीएस को 108 अरब डॉलर का लिक्विडिटी के लिए लोन देगा।
- क्रेडिट सुइस 19 वीं शताब्दी में शुरू हुआ था। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की स्थापना 5 जुलाई 1956 को हुई थी। आज बैंक का कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है।
- क्रेडिट सुइस का नाम दुनिया के उन 30 प्रमुख फाइनेंशियल संस्थानों में शामिल है, जो दुनिया की वित्तीय स्थिरता के लिए जरूरी है।
- इस डील के बाद बाद दुनिया के बड़े केंद्रींय बैंकों ने ऐलान किया है कि बैंकों को स्थिर करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
- क्रेडिट सुइस को बचाने के लिए डील से पहले स्विस नेशनल बैंक ने 54 अरब डॉलर लोन दिया था।
- हाल ही में क्रेडिट सुइस की ओर से अपनी एनुअल रिपोर्ट में बताया गया था कि बैंक ने सिस्टम में कुछ कमजोरियों को पहचाना है, जिसके बाद प्रमुख निवेशकों ने बैंक से अपना हाथ पीछे खींच लिया था।
- 2021 तक क्रेडिट सुइस के पास 1.6 ट्रिलियन स्विस फैंक की एसेट्स और 50,000 कर्मचारी हैं।
.jpg)


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।