Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAN से आधार को लिंक कराना है जरूरी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 10:12 AM (IST)

    वेतनधारक व्यक्ति अपनी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा पीएफ अकाउंट में दर्ज करते हैं। यह रिटायरमेंट के बाद इनकम सोर्स को जारी रखने में मदद करती है। इस अकाउंट में कर्मचारी के साथ कंपनी द्वारा भी योगदान किया जाता है। अब सरकार ने यूएएन को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। आइए जानते हैं कि यूएएन अकाउंट को आधार से लिंक करने का प्रोसेस क्या है?  

    Hero Image
    UAN से आधार को लिंक कराना है जरूरी

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। पीएफ अकाउंट में अकाउंट धारक के साथ कंपनी को भी योगदान करना होता है। अगर कभी कोई कंपनी योगदान नहीं करती है तो सरकार उससे इंप्लॉई कम रिटर्न (ECR) चालान लेती है। इसके अलावा अब सरकार ने ईपीएफओ अकाउंट (EPFO Account) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि आपका पीएफ अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - EPFO: कंपनी ने आपके अकाउंट में पैसे जमा नहीं किया है? जानें कहां करें इसकी शिकायत

    स्टेटस कैसे चेक करें

    • आपको सबसे पहले ईपीएफओ (EPFO) के पोर्टल पर जाना होगा।
    • इसके बाद आप यूएएन नंबर (UAN Number) और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें।
    • लॉग-इन होने के बाद आपको मैनेज टैब पर जाकर केवाईसी के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
    • अब आप वेरीफाईड डॉक्यूमेंट टैब पर क्लिक करें।
    • अगर आपको स्क्रीन पर आधार की जानकारी दिखती है तो इसका मतलब है कि आपका आधार कार्ड लिंक है। वहीं, अगर जानकारी नहीं है तो आपको आधार कार्ड को लिंक करना होगा।

    कैसे करें लिंक

    • आपको ईपीएफओ के अधिकारिक पोर्टल पर जाकर यूएएन नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉग-इन करना होगा।
    • अब आप यूएएन नंबर दर्ज करें।
    • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी आएगा।
    • ओटीपी दर्ज करके आपको उसे वेरीफाई करना होगा।
    • इसके बाद आप अपने आधार से जुड़ी जानकारी को भरें।
    • अब आपके पंजीकृत ईमेल आईडी (E-Mail ID) और फोन पर ओटीपी (OTP) आएगा।
    • आप जैसे ही ओटीपी को वेरिफाई करते हैं आपका आधार यूएएन से लिंक हो जाएगा।

    ये भी पढ़ें - EPFO E- nomination: ईपीएफ अकाउंट है तो आज ही करें ये जरूरी काम, होगा यह फायदा, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

    मेंबर पोर्टल से भी कर सकते हैं लिंक

    आप ईपीएफ के मेंबर पोर्टल से भी लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफ की अधिकारिक पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा। इसके बाद केवाईसी (KYC) के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। अब आप अपने आधार की जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। सबमिट के बाद यह पेंडिंग केवाईसी में शो होगी। यह जैसे ही मंजूर होता है यह इंप्लॉयर को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा।