Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बासमती की दो नई किस्मों से होगा बंपर उत्पादन, किसानों को कम लागत में मिलेगी अच्छी पैदावार

    Updated: Wed, 22 May 2024 11:45 PM (IST)

    भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने किसानों को कम लागत में धान की अच्छी पैदावार देने के लिए बासमती की दो नई किस्में जारी कीं हैं। इन उन्नत किस्म को विकसित कर सात राज्यों के लिए जारी किया। इनकी खेती में लगभग 30 से 35 प्रतिशत तक कम लागत आएगी क्योंकि इनकी सीधी बुआई होगी और प्रति एकड़ उत्पादन भी अच्छा होगा।

    Hero Image
    बासमती की दो नई किस्मों से होगा बंपर उत्पादन

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। किसानों को कम लागत में धान की अच्छी पैदावार के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली ने दो नई किस्में जारी कीं हैं। पूसा बासमती-1985 एवं पूसा बासमती-1979 दोनों किस्में खर-पतवार के अत्यधिक खतरे वाले खेतों के लिए बेहद अनुकूल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों सामान्य बासमती धान की तुलना में अधिक उन्नत हैं। इनकी खेती में लगभग 30 से 35 प्रतिशत तक कम लागत आएगी, क्योंकि इनकी सीधी बुआई होगी। प्रति एकड़ उत्पादन भी अच्छा होगा। साथ ही पानी की भी बचत होगी। खर-पतवार को विनष्ट करने के लिए दवाओं के छिड़काव से होने वाले नुकसान का भी कोई असर नहीं होगा।

    बासमती की दो किस्में

    कृषि अनुसंधान संस्थान ने दोनों किस्मों की अनुशंसा उन सात राज्यों के लिए विशेष तौर पर किया है, जिन्हें बासमती धान की खेती के लिए जीआई चिह्नित किया गया है। इन राज्यों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 30 जिले शामिल हैं। इनका बीज इन्हीं क्षेत्रों के किसानों को दिया जाना है।

    भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को दिल्ली स्थित पूसा संस्थान में दोनों नई किस्मों का विमोचन कर मौके पर उपस्थित किसानों को बीज के पैकेट भी उपलब्ध कराए। पूसा बासमती-1985 को पूसा बासमती-1509 को सुधार कर विकसित किया गया है, जो 115 से 120 दिनों में तैयार हो जाती है। औसत उपज 22-25 क्विटल प्रति एकड़ है।

    यह भी पढ़ें- 2 सालों में तेजी से बढ़े भारतीय घरों के दाम, आने वाले सालों में नाममात्र होगी बढ़ोतरी

    इसी तरह पूसा बासमती-1979 को पूसा बासमती-1121 को अपग्रेड कर तैयार किया गया है, जो 130 दिनों में तैयार हो जाती है। इन किस्मों की अच्छी पैदावार के लिए प्रति एकड़ आठ किलोग्राम बीज पर्याप्त होगा। धान की खेती में ज्यादा मेहनत और लागत बिचड़ा लगाने में आती है। खर्चा कम करने के लिए वैज्ञानिकों ने सीधी बुवाई को ज्यादा व्यावहारिक माना है। इससे लगभग आधी मजदूरी की सीथी बचत होती है और फसल लगाने की प्रक्रिया भी आसान होती है।

    धान की प्रति किलो उपज के लिए कम से कम तीन हजार लीटर पानी की जरूरत पड़ती है। सीधी बुवाई से पैदावार में 30 से 35 प्रतिशत पानी कम लगता है। सीधी बुआई की दो विधियां हैं। पहली विधि को तरबतर कहते हैं। इसमें गेहूं की कटाई के बाद जुताई करके पानी लगाकर तीन दिनों तक छोड़ दिया जाता है। फिर लेब¨लग करके बुआई करते हैं। उसके 20 दिन बाद खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव करना होता है। इससे खरपतवार नष्ट हो जाते हैं, लेकिन फसल पर कोई असर नहीं पड़ता है। दूसरी विधि में गेहूं कटे खेत में पहले धान के बीज डालने के 15-20 दिनों के बाद दोबारा पानी लगाकर 48 घंटे के भीतर दवा का छिड़काव करना होता है।

    कीटनाशक का साइडइफेक्ट नहीं

    धान की खेती में खरपतवार बड़ी समस्या है। इससे फसल में कई तरह के रोग हो सकते हैं। कीट पनप सकते हैं, जिससे 25 से 30 प्रतिशत उत्पादन गिर सकता है। बचाव के लिए किसान खरपतवारनाशक दवा छिड़कते हैं, जो फसल को भी प्रभावित करती हैं। बासमती धान की दोनों नई किस्मों को इस तरह विकसित किया गया है कि कीटनाशी का असर सिर्फ खरपतवार पर होता है। धान की फसल पूरी तरह सुरक्षित रहती है। बुआई में सीड ड्रिल के इस्तेमाल की अनुशंसा की है। कतारों के बीच में दूरी रखनी होगी। पौधे से पौधे का भी फासला रखने पर अत्यधिक उपज हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- न्यू मीडिया इंडस्ट्री के लिए डायवर्सिफिकेशन स्ट्रेटजी पर आयोजित वेबिनार में हिस्सा लेगा जागरण न्यू मीडिया, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन