न्यू मीडिया इंडस्ट्री के लिए डायवर्सिफिकेशन स्ट्रेटजी पर आयोजित वेबिनार में हिस्सा लेगा जागरण न्यू मीडिया, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
एफटी स्ट्रैटेजीज रिसर्च अगले महीने मिलकर बिल्डिंग रेजिलिएंस डायवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजीज फॉर द न्यू मीडिया इंडस्ट्री शीर्षक से अपनी रिपोर्ट रिलीज करेगा। इस रिपोर्ट को रिलीज करने के दौरान दोनों मिलकर एक वेबिनार का भी आयोजन कर रहे हैं जिसमें जागरण न्यू मीडिया भी हिस्सा लेगा। इस दौरान एफटी स्ट्रैटेजीज रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट और जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता मीडिया क्षेत्र में डायवर्सिफिकेशन की जरूरत पर चर्चा करेंगे।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। जागरण न्यू मीडिया "बिल्डिंग रेजिलिएंस: डायवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजीज फॉर द न्यू मीडिया इंडस्ट्री" शीर्षक से एफटी स्ट्रैटेजीज रिसर्च की आगामी रिपोर्ट के रिलीज में हिस्सा ले रहा है। इस रिपोर्ट के रिलीज के दौरान डायनेमिक मीडिया लैंडस्केप में स्टनेबल डेवलपमेंट (सतत विकास) के लिए आवश्यक जरूरतों और चुनौतियों का पता लगाने के लिए पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा। वेबिनार में मीडिया कंपनियों के लिए लगातार बदलते परिदृश्य में अपनी ग्रोथ के लिए बिजनेस मॉडल में विविधता लाने पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
वेबिनार में थ्योरिटिकल कॉन्सेप्ट की बजाय प्रैक्टिकल सॉल्यूशन और असल दुनिया के उदाहरणों पर बात होगी। इस दौरान न्यूज और मीडिया संस्थानों के लिए डायवर्सिफिकेशन ऑप्शन, डायवर्सिफिकेशन की सीमा का पता लगाने और सक्सेसफुल डायर्सिफिकेशन स्ट्रेटजी के लिए बेस्ट प्रैक्टिस किस तरह से लागू किए जा सकते हैं, जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही दौरान दूसरे न्यूज संस्थानों की केस स्टडी का भी विश्लेषण किया जाएगा, जिससे प्रैक्टिकल इनसाइट और उदाहरणों के साथ प्रोफेशनली इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस पैनल में एफटी स्ट्रैटेजीज के वरिष्ठ सलाहकार क्लो त्सांग, एफटी स्ट्रैटेजीज के प्रिंसिपल जिम एगन और जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता शामिल रहेंगे। इन सभी के पास न्यूज बिजनेस मॉडल को सफलतापूर्वक चलाने का बेहतरीन अनुभव है। इस वेबिनार का लक्ष्य मीडिया क्षेत्र के लगातार बदलते परिदृश्य में सफल होने के लिए लोगों का मार्गदर्शन करना है।
न्यूज मीडिया के भविष्य और सतत विकास को गति देने वाली रणनीतियों में रुचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह वेबिनार जानकारीपूर्ण होगा।
इवेंट से जुड़ी जानकारी
तारीख : बुधवार, 5 जून
समय : 10:00 AM BST
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।