Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk Twitter Deal: बैंक लोन और निवेशकों की मदद, इस तरह मस्क ने जुटाया ट्विटर डील के लिए फंड

    Elon Musk Twitter Deal मस्क ट्विटर डील को फंड करने के लिए अपनी निजी संपत्ति के साथ-साथ दुनिया भर से बड़े निवेशकों और बैंकों का सहारा ले रहे हैं। इसमें ओरेकल सॉफ्टवेयर के सह-संस्थापक लैरी एलिसन से लेकर सऊदी अरब के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल का नाम शामिल है।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 12:17 PM (IST)
    Hero Image
    Elon Musk Twitter Deal Funding know details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एलन मस्क की ओर से सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया गया है। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए अपनी निजी संपत्ति, इन्वेस्टमेंट फंड बैंक लोन और कई निवेशकों का सहारा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इस डील में होने वाले पूरे वित्तीय लेनदेन की रूपरेखा को मस्क की ओर से स्वीकृति दे गई है। ट्विटर में मस्क के साथ कई और बड़े निवेशक भी निवेश करने जा रहे हैं।

    ट्विटर डील के लिए बड़ी राशि खर्च करेंगे मस्क

    44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील की शुरुआत में मस्क ने अपनी निजी संपत्ति से 15 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च नहीं करने का फैसला किया था। करीब 12.5 बिलियन डॉलर की राशि टेस्ला के शेयर गिरवी रख लोन के जरिए जुटाने वाले थे, लेकिन मस्क ने जल्द ट्विटर डील को इस प्रकार फंड करने के विचार को छोड़ दिया।

    फिर उन्होंने दो किस्तों में अप्रैल और अगस्त में करीब 15.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे थे। इस तरह मस्क अपनी ओर से 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील के लिए अपनी निजी संपत्ति को मिलाकर 27 बिलियन डॉलर नकद चुका रहे हैं। बता दें, मस्क अप्रैल में पहले ही ट्विटर के 9.6 प्रतिशत शेयर खरीद चुके हैं।

    ट्विटर डील में ये निवेशक कर रहे निवेश

    इसके अलावा मस्क ने 5.2 बिलियन डॉलर की राशि इन्वेस्टमेंट फंड और ओरेकल सॉफ्टवेयर के सह-संस्थापक लैरी एलिसन से जुटाई है। लैरी एलिसन ट्विटर डील में करीब एक बिलियन डॉलर का निवेश किया है। वहीं, सऊदी अरब के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल और कतर सरकार के कुछ फंड इस डील मस्क के साथ मिलकर निवेश कर रहे हैं।

    बाकी बचे 13 बिलियन डॉलर की फंडिंग बैंक लोन के रूप में मॉर्गन स्टेनली, बैंक ऑफ अमेरिका कुछ जापानी बैंक मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और मिजुहो और फ्रेंच बैंक जैसे बीएनपी परीबास की ओर से फंड किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें-

    Elon Musk Twitter Deal: ऑफर दिया, पीछे हटे, लेकिन अंत में मस्क बने ट्विटर के मालिक, कुछ ऐसी रही डील की कहानी

    Twitter का मालिक बनते ही एक्शन में आए Elon Musk, ट्वीट कर कहा- चिड़िया मुक्त हुई, जानें कब-कब क्या हुआ