टैरिफ पर ट्रंप का अल्टीमेटम; बोले- अब नहीं बढ़ेगी डेडलाइन, 9 जुलाई के बाद राहत भी नहीं मिलेगी, और क्या-क्या बोले?
US Tariff War अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह ज्यादातर देशों पर 9 जुलाई के बाद टैरिफ पर रोक आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि हम देखेंगे कि कोई देश हमारे साथ कैसा व्यवहार करता है। क्या वह अच्छा है या क्या वह इतना अच्छा नहीं है?

नई दिल्ली| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने कहा है कि वह ज्यादातर देशों पर 9 जुलाई के बाद टैरिफ पर रोक आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं। ट्रंप द्वारा टैरिफ पर लगाई गई 90 दिवसीय रोक की अवधि 9 जुलाई को खत्म हो जाएगी। इस बीच उनका प्रशासन अन्य देशों को सूचित करेगा कि पारस्परिक टैरिफ तब तक प्रभावी रहेगा, जब तक कि अमेरिका के साथ कोई व्यापार समझौता नहीं हो जाता।
ट्रंप ने कहा- "हम देखेंगे कि..."
ट्रंप ने कहा कि पास आ रही समय सीमा से पहले पत्र भेजे जाने शुरू हो जाएंगे। ट्रंप ने फाक्स न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, हम देखेंगे कि कोई देश हमारे साथ कैसा व्यवहार करता है। क्या वह अच्छा है या क्या वह इतना अच्छा नहीं है? कुछ देशों की हमें परवाह नहीं है। हम बस उच्च संख्या भेज देंगे।
उनको भेजे गए पत्रों में लिखा होगा- बधाई हो, हम आपको अमेरिका में सामान बेचने की अनुमति दे रहे हैं। आप 25 प्रतिशत, 35 प्रतिशत, 50 प्रतिशत या 10 प्रतिशत टैरिफ का भुगतान करने जा रहे हैं।
90 दिन में 90 समझौतों का टारगेट
ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान समय सीमा को कम बताया था, यह देखते हुए कि प्रत्येक देश के साथ अलग-अलग सौदे करना कितना मुश्किल होगा। ट्रंप प्रशासन ने 90 दिनों में 90 व्यापार समझौता करने का लक्ष्य रखा था। राष्ट्रपति ने कहा कि बातचीत जारी है, लेकिन 200 देश हैं। आप उन सभी से बात नहीं कर सकते।
टिकटॉक पर ट्रंप का बड़ा बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर भी बड़ी बयान दिया। उन्होंने कहा- हमारे पास शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक के लिए एक खरीदार हैं। मुझे लगता है कि चीन की मंजूरी की जरूरत होगी। मुझे लगता है कि चीन के राष्ट्रपति शायद ऐसा करें। ट्रंप ने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान चीन, ईरान से लेकर रूस-यूक्रेन के मुद्दों पर भी बात की।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।