'...चीन की इकोनॉमी हो जाएगी तबाह', पहले तारीफ में पढ़े कसीदे, फिर ड्रैगन को ट्रंप ने क्यों दे डाली धमकी?
Trump Tariffs ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ लगाकर वैश्विक व्यापार को प्रभावित किया है। एक समय था जब ट्रंप ने चीन पर 145 फीसदी तक का टैरिफ लगा दिया था। लेकिन फिर चीन के कदम के बाद US को पीछे हटना पड़ा था। अब एक बार फिर से ट्रंप ने पहले चीन की तारीफ की फिर धमकी भी दे डाली।
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ (Trump Tariffs) का वॉर छेड़कर हर एक देश से दुश्मनी मोल ले रहे हैं। लेकिन चीन उन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। अब इसी को लेकर ट्रंप ने पहले चीन के कशीदे पढ़ें फिर धमकी भी दे डाली। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि US और चीन के बीच बहुत अच्छे संबंध होने जा रहे हैं। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चीन कोई भी चाल चलता है तो वह ड्रैगन को नष्ट कर देंगे। ट्रंप की इस धमकी के ये मायने निकाले जा रहे हैं कि वह चीन की अर्थव्यवस्था को नष्ट करने की बात कर रहे हैं।
अमेरिका ने चीन को घेरने के लिए पहले भारत को अपना सबसे करीबी दोस्त बनाया था। लेकिन ट्रंप टैरिफ की वजह से अमेरिका और भारत के रिश्ते इस समय तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। इसलिए अमेरिका अलग-थलग पड़ गया है।
ट्रंप बोले चीन हो जाएगा बर्बाद'
ट्रंप ने ओवल ऑफिस से बोलते हुए, ट्रंप ने घोषणा की कि बीजिंग के साथ चल रही आर्थिक प्रतिस्पर्धा में अमेरिका (Us China Trade War) एक बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा, "उनके पास कुछ कार्ड हैं। हमारे पास अविश्वसनीय कार्ड हैं, लेकिन मैं उन कार्डों को नहीं खेलना चाहता। अगर मैं उन कार्डों को खेलता हूं, तो इससे चीन बर्बाद हो जाएगा।"
आखिर किस कार्ड की बात कर रहे हैं ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ने इशारों-इशारों में चीन को बड़ी धमकी दी है। पहले उन्होंने चीन के साथ अच्छे हो रहे संबंधों को लेकर तारीफ भी की। लेकिन फिर अचानक उन्होंने कार्ड की बात की और कहा कि उनके (चीन) के पास कुछ कार्ड है लेकिन मेरे पास अविश्वसनीय कार्ड हैं। ट्रंप ने अपने संकेतों से साफ किया कि अगर चीन किसी भी तरह की कोई चालबाजी करता है तो वह अपने कार्ड खेलेंगे और चीन बर्बाद हो जाएगे। भले ही ट्रंप ने यहां कार्ड की बात की लेकिन उन्होंने साफ नहीं किया कि आखिर वो किस कार्ड की बात कर रहे हैं।
ट्रंप ने चीन को दी 90 दिनों की मोहलत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को टैरिफ में 90 दिनों की छूट दी थी। 12 अगस्त को ट्रंप ने चीन पर लगे टैरिफ को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया था। बिजनेस टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप ने पुष्टि की कि उन्होंने हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है और चीन की यात्रा पर विचार कर रहे हैं। शी जिनपिंग के निमंत्रण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "किसी समय, शायद इसी साल या उसके तुरंत बाद, मैं चीन जाएंगे।"
चीन प 145 फीसदी का लगा दिया था टैरिफ
पिछले एक साल से चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर चल रही है। अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर जमकर टैरिफ लगाए। अप्रैल में यह 145% तर पहुंच गया था। हालांकि फिर बाद में चीन द्वारा रेयर अर्थ एलिमेंट्स पर पर बैन लगाने के बाद अमेरिका ने नरमी दिखाई और अधिकतर चीनी सामानों पर टैरिफ को घटाकर 30% कर दिया। रह गए। चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर 10% टैरिफ लगाकर जवाब दिया था।
चीन द्वारा दुर्लभ खनिजों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद ट्रंप ने चीन को चेतावनी दी थी और। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सुझाव दिया कि अगर चीन अमेरिका को दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों की आपूर्ति जारी रखने में विफल रहता है, तो उसे 200% तक के जवाबी टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है।
क्या चीन की अर्थव्यवस्था को तबाह करना चाहते हैं चीन?
सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने जिन कार्डों की बात की क्या उसके जरिए वो चीन की अर्थव्यवस्था तबाह करने के संकेत दे रहे हैं। चीन और भारत एशिया की सबसे बड़ी उभरती हुई ताकत हैं। लेकिन अमेरिका नहीं चाहता कि ये दोनों आगे बढ़ें। इसलिए वह किसी भी हाल में पहले चीन को रोकने की कोशिश कर रहा था। लेकिन अब वह भारत को भी रोकने में लगा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।