Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trade Data August 2023: अगस्त में कम रहा आयात और निर्यात, 24.16 बिलियन डॉलर रहा व्यापार घाटा

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 08:55 PM (IST)

    सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल अगस्त में भारत का निर्यात 6.86 प्रतिशत गिरकर 34.48 बिलियन डॉलर रह गया जो पिछले साल इसी महीने में 37.02 बिलियन डॉलर था। पिछले अगस्त महीने में निर्यात के अलावा देश के आयात में भी गिरावट आई है। अगस्त 2022 में आयात 5.23 प्रतिशत गिरकर 61.88 बिलियन डॉलर से 58.64 बिलियन डॉलर हो गया।

    Hero Image
    भारत का निर्यात 6.86 प्रतिशत घटकर 34.48 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा।

    नई दिल्ली, एजेंसी: सरकार की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक इस साल अगस्त में भारत का निर्यात घटा है।वैश्विक मांग में कमी के कारण पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण जैसे प्रमुख क्षेत्रों से शिपमेंट में गिरावट के कारण इस साल अगस्त में भारत का निर्यात लगातार सातवें महीने 6.86 प्रतिशत घटकर 34.48 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया। एक साल पहले इसी महीने में निर्यात 37.02 बिलियन डॉलर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सेक्टर में घटा निर्यात

    अगस्त में चाय, कॉफी, चावल, मसाले, चमड़ा, रत्न और आभूषण, कपड़ा और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में कमी आई है।

    इन सेक्टर में बढ़ा निर्यात

    अगस्त में आइरन ओर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तेल बीज, काजू, कालीन, इंजीनियरिंग, फार्मा और समुद्री उत्पादों का निर्यात बढ़ा है।

    इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्यात 26.29 फीसदी बढ़कर 2.17 अरब डॉलर हो गया। पांच महीने की अवधि में यह 35.22 फीसदी बढ़कर 11.18 अरब डॉलर हो गया।

    कुल कितने का हुआ निर्यात?

    अगस्त में सेवाओं का निर्यात 26.39 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है, जो एक साल पहले 26.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर था। 

    अप्रैल-अगस्त 2023 में निर्यात की गई सेवाओं का अनुमानित मूल्य 133.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जबकि अप्रैल-अगस्त 2022 में यह 126.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

    आयात में भी आई कमी

    निर्यात के अलावा पिछले महीने देश में आयात लगातार नौवें महीने कम हुआ है। आयात 5.23 प्रतिशत घटकर 58.64 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि अगस्त 2022 में यह 61.88 बिलियन अमेरिकी डॉलर था।

    अगस्त में तेल शिपमेंट 23.76 प्रतिशत घटकर 13.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया। अप्रैल-अगस्त 2023 के दौरान यह 23.33 प्रतिशत घटकर 68.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया। 

    हालांकि सोने का आयात अगस्त में 38.75 प्रतिशत बढ़कर 4.93 अरब डॉलर हो गया। अप्रैल-अगस्त 2023 के दौरान यह 10.48 फीसदी बढ़कर 18.13 अरब डॉलर हो गया.

    कुल आयात की बात करें तो अगस्त में 15.22 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13.86 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा।

    ध्यान से देखें आंकड़े

    चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान निर्यात 11.9 प्रतिशत घटकर 172.95 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

    वहीं इसी पांच महीने की अवधि के दौरान आयात 12 प्रतिशत गिरकर 271.83 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया।

    कितना रहा व्यापार घाटा?

    अगस्त में व्यापार घाटा (आयात और निर्यात के बीच का अंतर) 24.16 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर लगभग स्थिर रहा।