सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं दुनिया की टॉप 10 एयरलाइन, जिनके पास हैं सबसे ज्यादा हवाई जहाज; कोई भारतीय है या नहीं?

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 01:53 PM (IST)

    दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन (World’s Biggest Airlines) का पैमाना सालाना पैसेंजर, मार्केट शेयर या रेवेन्यू हो सकता है। जहाजों की संख्या के आधार पर यूना ...और पढ़ें

    Hero Image

    ये हैं दुनिया की 10 सबसे बड़ी एयरलाइन

    नई दिल्ली। किसी एयरलाइन को दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन (World’s Biggest Airlines) कहे जाने के कई पैमाने हो सकते हैं। इनमें सालाना पैसेंजर, मार्केट शेयर और रेवेन्यू शामिल हो सकता है। हम तुलना करेंगे सबसे बड़े फ्लीट यानी जहाजों की संख्या के आधार पर सबसे बड़ी एयरलाइन की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है नंबर 1?

    लिस्ट में पहले नंबर पर है यूनाइटेड एयरलाइंस, जिसके पास लगभग 1,050 से 1,055 जेट हैं, जो इसे फ्लीट साइज के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन बनाते हैं। इनमें मुख्य रूप से बोइंग और एयरबस नैरो-बॉडीज हैं। साथ ही बोइंग की मजबूत वाइड-बॉडी प्रेजेंस भी है, जिसमें 737 MAX सीरीज, 787 ड्रीमलाइनर्स और एयरबस A320 फैमिली जैसे पॉपुलर मॉडल शामिल हैं।

    टॉप 10 में और कौन-कौन शामिल?

     

    क्रम संख्या एयरलाइन कितने प्लेन देश
    1. यूनाइटेड एयरलाइंस 1050-1055 अमेरिका
    2. अमेरिकन एयरलाइंस 1002 अमेरिका
    3. डेल्टा एयरलाइंस 986 अमेरिका
    4. साउथवेस्ट एयरलाइंस 810-820 अमेरिका
    5. चाइना ईस्टर्न एयरलाइन 738 चीन
    6. चाइना सदर्न एयरलाइन 704 चीन
    7. एयर चाइना 522 चीन
    8. इंडिगो 417 भारत
    9. टर्किश एयरलाइंस 356 तुर्किये
    10. ईजीजेट 337 यूके

    नंबर 2 पर कौन?

    दूसरे नंबर पर है American Airlines, जिसके बेड़े में इस साल हवाई जहाजों की संख्या 1000 के आंकड़े को पार करके 1002 हो गयी है। यात्रियों और दैनिक उड़ानों के मामले में ये दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन है। इसकी शुरुआत 99 साल पहले सन 1926 में हुई थी।

    दुनिया में टोटल कितनी एयरलाइंस?

    दुनिया भर में लगभग 700+ ऑफिशियली मान्यता प्राप्त, शेड्यूल्ड कमर्शियल एयरलाइंस हैं, लेकिन एयरलाइन कोड वाली कंपनियों (जिसमें चार्टर, कार्गो, प्राइवेट, वगैरह शामिल हैं) की कुल संख्या बहुत ज्यादा है। ये नंबर लगभग 5,000 से 5,500 तक हो सकता है।
    रिपोर्ट्स के अनुसार दुनिया भर में लगभग 720 एयरलाइंस चल रही हैं, जबकि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) में लगभग 360 सदस्य हैं।

    ये भी पढ़ें - पिछले 3 दशक में कितनी Airlines भारत में हुई बंद? किस साल कौन-सी कंपनी ने समेटा बोरिया-बिस्तर

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें