टाटा, बिरला और महिंद्रा ग्रुप के 3 बड़े शेयर कराएंगे कमाई, 7 दिन के अंदर आ सकती है बड़ी तेजी, एक्सपर्ट का दावा
Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में एम एंड एम के शेयरों पर एक सप्ताह के नजरिये से खरीदी की राय दी है, जबकि टाइटन और और बिरला सॉफ्ट के शेयरों पर टेक्निकल व्यू दिया है। एनालिस्ट ने इस रिपोर्ट में टेक्निकल चार्ट पर इन शेयरों में तेजी आने की संभावना जताई है।

नई दिल्ली। टाटा, बिरला और महिंद्रा ग्रुप ये तीनों समूह देश के बड़े औद्योगिक समूह है। इन तीनों ग्रुप की 3 कंपनियों के शेयरों पर देश के दिग्गज ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टेक्निकल ट्रेडिंग आइडिया दिया है। इनमें से एक शेयर में खरीदी की राय दी है जबकि दो अन्य शेयरों पर अहम टेक्निकल लेवल सुझाए हैं। खास बात है कि यह टारगेट एक सप्ताह के अंदर देखने को मिल सकते हैं।
दरअसल, मोतीलाल ओसवाल ने एम एंड एम के शेयरों पर एक सप्ताह के नजरिये से खरीदी की राय दी है, जबकि टाइटन और और बिरला सॉफ्ट पर टेक्निकल व्यू दिया है।
Titan Share
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में टाइटन के शेयरों पर टेक्निकल व्यू देते हुए बताया कि टाटा ग्रुप के इस शेयर ने ट्रेंडलाइन पर ब्रेकआउट दिया है, और लगातार इसमें वॉल्युम बढ़ रहा है। फिलहाल, शेयर का मौजूदा भाव 3673 है और 3550 रुपये के सपोर्ट के साथ इसमें ट्रेड प्लान किया जा सकता है।
Birlasoft Share
बिरला सॉफ्ट के शेयरों में स्ट्रान्ग बुलिश कैंडल के साथ ट्राइंगल ब्रेकआउट आया है और वॉल्युम में भी बढ़ोतरी दिख रही है। इस शेयर का भाव 437 रुपये है और 420 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इन लेवल को ध्यान में रखते ट्रे़ड प्लान किया जा सकता है।
M&M Share टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने टेक्निकल ट्रेडिंग आइडिया के तौर पर देश की दिग्गज ऑटो कंपनी एम एंड एम के शेयरों में 3484 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदी की राय दी है। फिलहाल, शेयर का मौजूदा भाव 3213 रुपये है और 3070 के स्टॉपलॉस के साथ इसमें 3484 रुपये के टारगेट के साथ खरीदी की जा सकती है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।