Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Global Civil IPO GMP: निवेशकों का पसंदीदा बना ये आईपीओ, आज है निवेश का आखिरी मौका, यहां पढ़ें डिटेल

    IPO News: आज Global Civil Projects IPO में निवेश का आखिरी मौका है। इसका सब्सक्रिप्शन 26 जून शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। सुबह 9.51 बजे इस आईपीओ का जीएमपी (Global Civil IPO GMP) 15 रुपये चल रहा है। चलिए इस आईपीओ (IPO GMP) के प्राइस बैंड से लेकर सब कुछ जानते हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Thu, 26 Jun 2025 10:10 AM (IST)
    Hero Image

    नई दिल्ली। आज कई आईपीओ( IPO GMP) का सब्सक्रिप्शन खरीदने का आखिरी दिन है। इनमें से ही एक Global Civil Projects IPO भी एक है। इसका जीएमपी (Global Civil Projects IPO GMP) सुबह 9.52 बजे 15 रुपये चल रहा है। निवेशकों को इससे 21.13 फीसदी मुनाफा हो सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाभ के बारे में जानने से पहले आइए Globe Civil Projects IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी जान लेते हैं।

    Globe Civil Projects IPO से जुड़ी जानकारी 

    • प्राइस बैंड- 67 रुपये से 71 रुपये
    • लॉट साइज- 211 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 14,981 रुपये
    • इश्यू प्राइस- 86 रुपये
    • निवेश का आखिरी दिन- आज, 26 जून 2025

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड 67 रुपये से लेकर 71 रुपये है। इसका लॉट साइज 211 शेयर्स का है। इसे खरीदने के लिए 14,981 रुपये न्यूनतम निवेश करने होंगे। इसका ग्रे मार्केट में अभी प्रीमियम 15 रुपये चल रहा है। इस हिसाब से इसका इश्यू प्राइस 86 रुपये हो सकता है। 

    हालांकि जीएमपी हमेशा बदलता रहता है, जीएमपी और आईपीओ से जुड़ी जानकारी के लिए जागरण बिजनेस पढ़ते रहें। इस आईपीओ के तहत कंपनी 1,67,60,560 शेयर्स इश्यू करना चाहती है। 

    कितने लोगों ने किया सब्सक्रिप्शन के लिए अनुरोध?

    इस आईपीओ में निवेशकों की खास रुचि दिख रही है। कल 25 जून तक  Globe Civil Projects IPO के लिए 17,90,07,336 अनुरोध किए जा चुके हैं। इनमें से 9,80,84,827 रिटेल निवेशक हैं।