Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये जापानी कंपनी भारत में बंद करेगी फ्रिज और वाशिंग मशीन का कारोबार, जानिए पार्ट्स और सर्विस को लेकर क्या कहा?

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 03:55 PM (IST)

    देश में मौजूद ये जपानी कंपनी अपना रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन का कारोबार बंद करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस वित्त वर्ष के अंत तक अपनी दो कैटेगरी रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन का उत्पाद पूरी तरह से बंद करने वाली है। चलिए जानते हैं कि इस खबर से आप पर क्या असर पड़ सकता है?

    Hero Image

    नई दिल्ली। जापान की बड़ी कंपनी भारत में अपने दो बड़े प्रोडक्ट वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर का कारोबार बंद करने की प्लानिंग कर रही है। इस वित्त वर्ष 2025-26 के तहत कंपनी इसे पूरी तरह से लागू कर देगी। पहले जानते हैं कि इसकी क्या वजह रही?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है कारोबार बंद करने की वजह?

    दरअसल जापान की दिग्गज कंपनी पैनासोनिक ने वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन का कारोबार बंद करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने ये निर्णय ब्रिकी में अपने नुकसान के चलते लिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी को पिछले 6 साल से वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर के सेल में नुकसान हो रहा है। वहीं पिछले कई सालों से कंपनी का मार्केट शेयर काफी कम है।

    कंपनी के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी बदलते मार्केट डिमांड को अपनाना चाहता है। पैनासोनिक भारत में फ्यूचर रेडी ग्रोथ सेगमेंट (Future Ready Growth Segment) पर फोकस करेगा। इनमें Home Automation, HVAC (Heating Ventilation and cooling), B2B Solution और Energy Solution पर काम करेगा। 

    क्या आप करा पाएंगे सर्विस ? 

    मई में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी के सीईओ Yuki Kusumi ने बताया कि कंपनी चाहे जिन भी प्रोडक्ट को बंद कर दें। वे उसकी कस्टमर सर्विस देती रहेगी। इसका मतलब है कि उपभोक्ताओं को कस्टमर सर्विस लेने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। 

    इसके अनुसार आप अभी भी पैनासोनिक कंपनी के रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन की सर्विस अपने घर के पास स्थित सर्विस सेंटर पर जाकर करा सकते हैं। आपको इसमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। 

    यह भी पढ़ें:-IPO News: खुलते ही इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने मचाई होड़, इतना है GMP; देखें सारी डिटेल्स