IPO News: खुलते ही इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने मचाई होड़, इतना है GMP; देखें सारी डिटेल्स
IPO News: इस आईपीओ ने आज प्राइमरी मार्केट में धूम मचा दी है। सुबह 11.09 बजे तक इसका सब्सक्रिप्शन 3.10 गुना हो चुका है। वहीं रिटने निवेशकों का सब्सक्रिप्शन 2.87 गुना है। अब तक इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए 15,24,20,268 अनुरोध आ चुके हैं। आइए इस आईपीओ के जीएमपी (Sambhav Steel IPO GMP) से लेकर सब डिटेल जानते हैं।
नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट खुलते ही Sambhav Steel IPO के लिए निवेशकों के बीच होड़ मच गई है। सुबह 11.14 बजे इस आईपीओ का जीएमपी (Sambhav Steel IPO GMP) 12 रुपये चल रहा है। निवेशकों को इस आईपीओ से 14.63 फीसदी का मुनाफा होगा।
इसका इश्यू प्राइस 82 रुपये है, वहीं मौजूदा प्रीमियम (IPO GMP) को देखते हुए ये 94 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
Sambhav Steel IPO बेसिक डिटेल्स
- प्राइस बैंड- 77 रुपये से 82 रुपये
- लॉट साइज- 182 रुपये
- न्यूनतम निवेश- 14,924 रुपये
- निवेश समय- आज शाम 5 बजे तक
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 77 रुपये से 82 रुपये रुपये है। इसे खरीदने के लिए निवेशकों को इसका एक लॉट या 182 शेयर्स खरीदने होंगे। कुल मिलाकर निवेशकों को खरीदने के लिए न्यूनतम 14,924 रुपये निवेश करने होंगे।
इस आईपीओ के तहत कंपनी 4,400 मिलियन फ्रेश इश्यू और 1000 मिलियन ऑफर फॉर सेल शेयर्स जारी कर सकती है।
क्या काम करती है कंपनी?
इंडियन स्टील इंडस्ट्री में Sambhav Steel एक बड़ा नाम है। ये कंपनी की तरह स्टील उत्पाद जैसे स्टील पाइप, ERW (electric resistance welded), स्टकचर ट्यूब बनाने का काम करती है। कंपनी ये दावा करती है कि वे भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिसके पास ERW के लिए Backward Integrated Manufacturing Facility है। इस सुविधा का कंपनी स्टील पाइप निर्माण में भी उपयोग करती है।
इसके अलावा आज एक और बड़े आईपीओ की क्लोजिंग है, इसका नाम Hdb Financial IPO है।
Hdb Financial IPO के बारे में बेसिक जानकारी
hdb financial का आईपीओ लॉट साइज (hdb financial IPO Lot Size) 20 शेयर्स का है। इसका प्राइस बैंड (hdb financial IPO Price band) 700 रुपये से 740 रुपये है। निवेशकों को इसे खरीदने के लिए न्यूनतम 14,800 रुपये निवेश करने होंगे।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
यह भी पढ़ें:-IPO News: फटाफट कर लो निवेश, आज है ये आईपीओ खरीदने का आखिरी मौका, GMP दे रहा है ग्रीन सिग्नल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।