Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: फटाफट कर लो निवेश, आज है ये आईपीओ खरीदने का आखिरी मौका, GMP दे रहा है ग्रीन सिग्नल

    IPO News: ये आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ही चर्चा में बना हुआ था। आज इसे खरीदने का आपके पास आखिरी मौका है। सुबह 9.35 में ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम (hdb IPO GMP) 60 रुपये दर्ज किया गया है। इसका इश्यू प्राइस 740 रुपये है, मौजूदा प्रीमियम (IPO GMP) के हिसाब से ये 800 रुपये तक पहुंच सकता है।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Fri, 27 Jun 2025 10:17 AM (IST)
    Hero Image

    नई दिल्ली। अगर आप प्राइमरी मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं, तो ये खबर (IPO News) आपके लिए है। प्राइमरी मार्केट के आज बड़े आईपीओ में से एक Hdb financial IPO की क्लोजिंग है। आप इस आईपीओ में शाम 5 बजे तक निवेश कर सकते हैं। इसका जीएमपी (IPO GMP) 60 रुपये चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना मिला सब्सक्रिप्शन?

     एनएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार इस आईपीओ को खरीदने के लिए अब तक 15,32,57,700 अनुरोध आ चुके हैं। इनमें से 3,66,77,260 रिटेल निवेशक शामिल हैं। इसका कुल सब्सक्रिप्शन सुबह 10.06 बजे तक 1.11 गुना हो चुका है। 

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार इस आईपीओ के तहत कंपनी 25 हजार मिलियन फ्रेश इश्यू और 1 लाख मिलियन ओफएस ( Offering for Sale) जारी करेगी।

    Hdb financial IPO के बारे में बेसिक जानकारी

    • सब्सक्रिप्शन डेट- 25 जून से 27 जून
    • प्राइस बैंड -700 रुपये से 740 रुपये
    • लॉट साइज- 20 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 14,800

    hdb financial का आईपीओ लॉट साइज (hdb financial IPO Lot Size) 20 शेयर्स का है। इसका प्राइस बैंड (hdb financial IPO Price band) 700 रुपये से 740 रुपये है।  निवेशकों को इसे खरीदने के लिए न्यूनतम 14,800 रुपये निवेश करने होंगे। 

    क्या काम करती है कंपनी?

    hdb financial एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है। ये बिजनेस से लेकर सिंगल व्यक्ति हर किसी को सर्विस प्रदान करती है। इस कंपनी की शुरुआत 2007 में हुई। ये कंपनी ग्राहकों को लोन देने के साथ-साथ बीपीओ सर्विस देने का काम भी करती है। 

    कैसे करें अलॉटमेंट चेक?

    किसी भी आईपीओ का अलॉटमेंट जिस एक्सचेंज पर वे लिस्ट होने वाला है, उसकी साइट से चेक किया जा सकता है। नीचे हमने बताया कि एनएसई और बीएसई की वेबसाइट से अलॉटमेंट कैसे चेक कर सकते हैं। 

    NSE पर कैसे करें चेक?

    • स्टेप 1- सबसे पहले आपको एनएसई की वेबसाइट पर जाना होगा।

    • स्टेप 2- इसके बाद Equity & SME IPO Bid का ऑप्शन चुनें।

    • स्टेप 3- इसके बाद कंपनी का नाम सिलेक्ट करें।

    • स्टेप 4- अब आपके पास दो ऑप्शन है, पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर में से किसी एक का चयन करें।

    • स्टेप 5- अंत में सबमिट पर क्लिक कर, आपको स्टेटस शो हो जाएगा।

    BSE से कैसे करें चेक?

    • स्टेप 1- सबसे पहले आपको Bse Application Check गूगल पर सर्च करना होगा।

    • स्टेप 2- वेबसाइट पर आने के बाद यहां इश्यू टाइप में से इक्विटी या डेट किसी एक का चयन करें।

    • स्टेप 3- फिर Issue Name वाले ऑप्शन पर कंपनी का नाम चुने।

    • स्टेप 4- इसके बाद एप्लीकेशन या पैन नंबर में से कोई एक दर्ज करें।

    • स्टेप 5- लास्ट में I’m not a Robot पर क्लिक कर Serach पर टेप करें। अंत में आपको स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा।