Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस त्योहारी सीजन ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन सेल में भी हुई बढ़ोतरी, यहां जानें पूरी जानकारी

    इस साल का फेस्टिव सीजन काफी कमाल का रहा है क्योंकि ई-कॉमर्स साइट्स की ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन सेल में बढ़ोतरी हुई है। इन सेल में होम अप्लायसेंस से लेकर स्मार्टफोन गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तक बहुत सारी चीजों पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे थे। बता दें कि फ्लिपकार्ट की सेल छोटे शहरों में काफी लोकप्रिय रही है।

    By Jagran NewsEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 17 Oct 2023 11:29 PM (IST)
    Hero Image
    इस त्योहारी सीजन ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन सेल में भी हुई बढ़ोतरी

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इस साल त्योहारी सीजन में कस्टमर्स सभी प्रकार के विक्रेताओं को खुश कर रहे हैं। मकान और गाड़ी से लेकर में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रकार के होम अप्लायंसेज की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 15-35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्टमर्स इस बार आनलाइन और आफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर खरीदारी कर रहे हैं, इसलिए आफलाइन विक्रेताओं को भी इस बार ग्राहकों से शिकायत नहीं है। पिछले सप्ताह फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज की शुरुआत हुई थी और कंपनी के आंकडों के मुताबिक सात दिनों में 1.4 अरब ग्राहक शापिंग फेस्टिवल में हिस्सा लेने उनके प्लेटफार्म पर आए।

    पिछले साल से ज्यादा हुई थी सेल

    • रेडसियर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह के पहले चार दिनों में ई-कामर्स कंपनियों ने पिछले साल के त्योहारी सीजन सेल के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक बिक्री की।
    • पिछले साल ई-कामर्स कंपनियों ने त्योहारी सीजन के पहले चार दिनों में 25,000 करोड़ रुपये की बिक्री की थी, जो इस बार 29,000 करोड़ रुपये रही।
    • तीन लाख करोड़ रुपये की बिक्री की उम्मीद आफलाइन दुकानदारों का संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के मुताबिक इस साल त्योहारी सीजन में तीन लाख करोड़ रुपये की बिक्री की उम्मीद है, जबकि पिछले साल त्योहारी सीजन में 2.5 लाख करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी। कनफेडरेशन के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद यह पहला साल है जब लोगों में त्योहार को लेकर उत्साह है।

    यह भी पढ़ें- Cyber Awareness Month: सरकार दे रही ऑनलाइन सेफ रहने की हिदायत, जानिए इंटरनेट के युग में कैसे रहें फ्रॉड के सुरक्षित

    कार की बिक्री में भी आई बढ़ोतरी

    • कार की बिक्री में 20 प्रतिशत उछाल की उम्मीद कार कंपनियों को भी दशहरा और दिवाली में बिक्री में 20 प्रतिशत उछाल की उम्मीद है। कार कंपनियां मुख्य रूप से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत वाली कार की बिक्री में तेज उछाल की उम्मीद कर रही है।
    • सिर्फ दुर्गा पूजा में होने वाली बिक्री की तुलना करें तो पिछले साल से यह 15 प्रतिशत अधिक रहेगी। सर्दी की आहट से यह बिक्री आगे भी जारी रहेगी। वी मार्ट के एमडी ललित अग्रवाल ने कहा कि ओनम से ही त्योहारी सीजन की शुरुआत हो जाती है और उस दौरान हमारी बिक्री में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।
    • दशहरा और दिवाली के दौरान हम अपने फ्रिज, टीवी, एसी जैसे उत्पादों की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 35-40 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
    • वही गोदरेज अप्लायंस के वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी ने बताया कि मकान व वाहन बिक्री में बढ़ोतरी रहेगी। हाउसिंग डाटकाम के सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने बताया कि आमतौर पर अक्टूबर-दिसंबर के दौरान मकानों की बिक्री में बढ़ोतरी रहती है।
    • रेपो रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं होने और अर्थव्यवस्था में मजबूती से मकानों की मांग में त्योहारी सीजन में और तेज रहने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- आवाज और कॉल रिकॉर्ड करके आपका डेटा चुरा सकता है ये बैंकिंग ट्रोजन, जरूर ध्यान रखें ये बातें नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने