Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवाज और कॉल रिकॉर्ड करके आपका डेटा चुरा सकता है ये बैंकिंग ट्रोजन, जरूर ध्यान रखें ये बातें नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 17 Oct 2023 01:13 PM (IST)

    साइबर अटैक्स समय के साथ-साथ बढ़ते जा रहे हैं। साइबर क्रिमिनल आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों का डेटा चुराने का प्रयास करते हैं। फिलहाल एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे पता चला है कि एक नया बैंकिंग ट्रोजन लोगों का डेटा चुरा रहा है। यह एक नकली एंड्रॉइ़ड ऐप है जो OS की तरह सामने आता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    आवाज और कॉल रिकॉर्ड करके आपका डेटा चुरा सकता है ये बैंकिंग ट्रोजन, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ इससे जुड़ी समस्याएं भी बढ़ती जा रही है। जहां हम एक तरफ एआई के साथ नई उंचाईयों को छूने की कोशिश कर रही है, वहीं बढ़ते साइबर क्राइम लोगों को बुरी तरह से प्रभावित कर रहे हैं। नई रिपोर्ट में एक नए बैंकिंग ट्रोजन की जानकारी सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ रिसर्च ने एक नए ट्रोजन की जानकारी दी है, जिसकी अलग-अलग डेटा कनेक्ट करने की क्षमता को सामने लाया गया है। इसके साथ ही रिसर्चर्स ने इस एंड्रॉइड बैंकिंग ट्रोजन स्पाईनोट को गहन विश्लेषण के तहत रखा है।

    यह नकली एंड्रॉइड ऐप है , जो खुद को एक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के रूप में पेश करता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    एंड्रॉइड बैंकिंग ट्रोजन स्पाईनोट

    • साइबर सुरक्षा कंपनी एफ-सिक्योर की एक रिपोर्ट में पता तला है कि यह नया मैलवेयर खासकर SMS फिशिंग कैंपेन के माध्यम से फैलाया जाता है।
    • इसका अलावा यह भी जानकारी मिली है कि स्पाईनोट अटैक सीरीज का उपयोग करता है, जो आपको को एक एम्बेडेड लिंक पर क्लिक ऐप को डाउनलोड करने को कहता है।
    • स्पाईनोट आपसे कॉल लॉग, कैमरा, SMS और एक्सटर्नल स्टोरेज को एक्सेस करने की अनुमति मांगता है। इसके साथ ही यह आपके एंड्रॉइड होम स्क्रीन और रीसेंट स्क्रीन दोनों पर अपनी दिखाई नहीं देता है, जिस कारण ये और खतरनाक हो जाता है।
    • इससे सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि सिस्टम के लिए मैलवेयर का पता लगाना बहुत कठिन हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- Intel ने डेस्कटॉप के लिए लॉन्च किए 6 नए प्रोसेसर, यूजर्स को मिलेगा बेहतर परफॉर्मेंस, यहां जानें डिटेल्स

    एंड्रॉइड ट्रोजन का कैसे हो रहा उपयोग

    • F-सिक्योर रिसर्च अमित तांबे का दावा है कि स्पाईनोट मैलवेयर ऐप को एक्सटर्नल ट्रिगर के माध्यम से लॉन्च किया जा सकता है।
    • ये मैलवेयर खासतौर पर एक्सेसिबिलिटी परमिशन मांगता है। इसके बाद यह ऑडियो और फोन कॉल रिकॉर्ड करने, कीस्ट्रोक्स लॉग करने के साथ-साथ मीडियाप्रोजेक्शन API के माध्यम से फोन के स्क्रीनशॉट कैप्चर करने के लिए अतिरिक्त अनुमतियां देने के लिए उनका दुरुपयोग करता है।
    • यह यूजर सेटिंग्स पर जाकर दुर्भावनापूर्ण ऐप को अनइंस्टॉल करने का प्रयास करते हैं

    कैसे बचें

    • बता दें कि इससे बचने के लिए आप कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आप किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले आप जांच कर लें कि ये ऐप सही है या नहीं।
    • हमेशा प्ले स्टोर और ऐप स्टोर के माध्यम ही ऐप को डाउनलोड करें।
    • किसी भी लिंक को डाउनलोड करने से पहले अच्छी तरह से इसकी जांच कर लें।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp लॉग-इन करने का बदल गया तरीका, पक्की हुई सिक्योरिटी; साइबर अपराधी भी नहीं कर सकेंगे अकाउंट एक्सेस