Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार खुलते ही इन शेयरों में होगी हलचल, क्या आपने भी किया है निवेश?

    पिछले हफ्ते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। लेकिन कुछ शेयरों में उतार-चढ़ाव की वजह उनके नतीजे रहे। कुछ कंपनियों ने अपने नतीजे शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद जारी किए। इनके शेयरों पर सोमवार को मार्केट खुलते ही असर दिख सकता है। इनमें से कुछ कंपनियों का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है और कुछ के मुनाफे में गिरावट आई। आइए जानते हैं पूरी खबर।

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Sun, 21 Apr 2024 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में IREDA का मुनाफा सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़ गया।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। लेकिन, कुछ शेयरों में उतार-चढ़ाव की वजह उनके नतीजे रहे। कुछ कंपनियों ने अपने नतीजे शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद जारी किए। इनके शेयरों पर सोमवार को मार्केट खुलते ही असर दिख सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IREDA को हुआ है तगड़ा मुनाफा

    सरकारी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) रिन्यूएबल एनर्जी के लिए फाइनेंस करती है। IREDA को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 337.38 करोड़ रुपये हो गया। IREDA की लोन बुक 26.81 प्रतिशत उछलकर 59,698.11 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

    शुक्रवार (19 अप्रैल) को IREDA के शेयर (IREDA Share Price) 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 160.95 रुपये बंद हुए थे। पिछले साल नवंबर में 32 रुपये पर IREDA का IPO आया था। यह पिछले एक साल में करीब 170 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी है।

    Q4 में 8 प्रतिशत गिरा विप्रो का शेयर

    देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी फर्म विप्रो (Wipro) ने भी शुक्रवार को शेयर मार्केट बंद होने के बाद अपने नतीजे जारी किए। विप्रो का जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 प्रतिशत घटकर 2,835 करोड़ रुपये रहा। अजीम प्रेमजी की आईटी फर्म का ऑपरेशन से रेवेन्यू में भी 4.2 प्रतिशत की गिरावट आई।

    विप्रो के शेयर (Wipro Share Price) शुक्रवार को 1.74 प्रतिशत चढ़कर 452.10 रुपये बंद हुए थे। विप्रो ने पिछले 6 महीने में 18 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। वहीं, पिछले एक साल की बात करें, तो कंपनी से निवेशकों को करीब 20 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है।

    अंबानी के निवेश वाली कंपनी का हाल

    आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी शुक्रवार को रिजल्ट जारी किया। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में आलोक इंडस्ट्रीज के नुकसान में कमी आई। हालांकि, यह अभी भी 200 करोड़ रुपये के ऊपर है। वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 878.98 करोड़ रुपये से कम होकर 848.78 करोड़ रुपये पर आ गया। इस साल जनवरी में आलोक इंडस्ट्रीज ने बताया था कि मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने कंपनी में 3,300 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

    आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को 2.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.90 रुपये बंद हुए। इस पेनी स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 58 और एक साल में 135 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    (यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है। इसलिए कोई भी निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।)

    यह भी पढ़ें : इस हफ्ते भी शेयर मार्केट पर दिखेगा ईरान-इजरायल विवाद का खौफ? जानें किन फैक्टर्स पर रहेगी नजर