इन बैंकों में मिल रहा है 8% से कम ब्याज दर पर होम लोन, चेक करें पूरी लिस्ट
इस महंगाई के जमाने में मनपसंद घर लेना मुश्किल है। ऐसे में अनेक लोग होम लोन का सहारा लेते हैं। लेकिन होम लोन का फायदा तभी है जब आप इसे कम ब्याज पर लें। कम ब्याज पर होम लोन (Home loan Interest rate) लेने से आपका ईएमआई भी कम हो जाता है। चलिए इन बैंकों की पूरी लिस्ट देख लेते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। होम लोन के जरिए अपना मनपसंद घर आसानी से खरीदा जा सकता है। आज कई बैंक और वित्तीय संस्थान होम लोन ऑफर करते हैं। होम लोन के तहत आप घर भी खरीद लेते हैं और सेविंग पर कोई असर नहीं पड़ता।
इसके साथ ही इमरजेंसी फंड भी खराब नहीं होता। हालांकि कोई भी लोन लेने पर आपको प्रिंसिपल अमाउंट लौटाने के साथ ब्याज देना पड़ता है। अगर ये ब्याज कम से कम हो, तो आप ज्यादा से ज्यादा पैसा बचा सकते हैं।
आज हम ऐसे बैंकों के बारे में बात करेंगे, जिनमें कम से कम ब्याज पर लोन ऑफर किया जाता है।
इन बैंकों में मिल रहा है सस्ता लोन
Bankbazaar की रिसर्च के अनुसार केनरा बैंक अभी सबसे कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहा है। इसके अलावा भी कई बैंक हैं, जो 8 फीसदी भी कम ब्याज पर लोन ऑफर करते हैं। इस लोन पर प्रति लाख ईएमआई 824 रुपए से 836 रुपए बनेगी।
बैंकों के नाम ब्याज दर
केनरा बैंक 7.80%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 7.85%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 7.85%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.85%
इंडियन बैंक 7.90%
इंडियन ओवरसीज बैंक 7.90%
ऊपर बताए गए सभी बैंकों द्वारा 8 फीसदी से भी कम ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है। Bankbazaar की माने तो केनरा बैंक 7.80 फीसदी ब्याज दर होम लोन ऑफर कर रहा है। इसके बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक द्वारा 7.85 फीसदी लोन ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक 7.90 फीसदी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है।
बैंकबाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी सलाह देते हैं कि ब्याज दरों में गिरावट के इस दौर में कर्जधारक रेपो से लिंक होम लोन पर शिफ्ट हो सकते हैं। इससे ईएमआई में कमी आएगी।
कैसे तय होता है EMI?
ईएमआई के तहत प्रिंसिपल अमाउंट सहित ब्याज शामिल किया जाता है। ये वहीं अमाउंट है, जो उधारकर्ता हर महीने किस्त के रूप में बैंक को देता है।
यह भी पढ़ें:- इतने रुपये की चोरी पर पुलिस नहीं करती है कोई कार्रवाई, जानिए इससे जुड़ा नियम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।