Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4जी को लेकर मचा कोहराम

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2015 08:49 AM (IST)

    देश की मोबाइल कंपनियां भले ही इस बात को बाहर से स्वीकार नहीं करें लेकिन रिलायंस जिओ की 4जी सेवा लांच करने की तैयारियों से उनके होश उड़े हुए हैं। शायद यही वजह है कि एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने अब 4जी सेवा को लेकर ज्यादा देर नहीं करने का फैसला

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश की मोबाइल कंपनियां भले ही इस बात को बाहर से स्वीकार नहीं करें लेकिन रिलायंस जिओ की 4जी सेवा लांच करने की तैयारियों से उनके होश उड़े हुए हैं। शायद यही वजह है कि एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने अब 4जी सेवा को लेकर ज्यादा देर नहीं करने का फैसला किया है और इससे पहले कि रिलायंस जिओ बाजार में उतर कर बढ़त बना ले, ये कंपनियां अपनी स्थिति मजबूत करने में लग गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने दिल्ली-एनसीआर में अब बगैर देरी किए 4जी सेवा लांच करने का फैसला किया है। अभी इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है और मौजूदा ग्राहकों को 3जी सेवा शुल्क पर ही 4जी सेवा देने का ऑफर दिया है।

    दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी वोडाफोन के सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने पांच सर्किलों में 4जी सेवा का ट्रायल का काम लगभग पूरा कर लिया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित पांच सर्किलों में कंपनी अब बगैर ज्यादा देरी किए हुए 4जी सेवा शुरू करने की मंशा रखती है। पहले कंपनी ने दिल्ली और मुंबई को प्राथमिकता के तौर पर लेने का फैसला किया था, लेकिन रिलायंस जिओ की तैयारियों को देखते हुए कंपनी अब ज्यादा फुर्ती दिखाना चाहती है। अब पांच सर्किलों के छोटे शहरों में भी एक साथ 4जी सेवा की लांचिंग होगी। सभी लांचिंग एक साथ दिसंबर, 2015 से होगी।

    रिलायंस जिओ ने अपनी 4जी सेवा को दिसंबर, 2015 तक राष्ट्रीय स्तर पर लांच करने का एलान किया है। आइडिया ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। आइडिया सबसे पहले तमिलनाडु व चेन्नई सर्किल में अपनी इस सेवा को लांच करने जा रही है। उद्योग सूत्रों के मुताबिक इन कंपनियों के सामने सबसे बड़ी समस्या 4जी हैंडसेट उपलब्ध कराने की है। एयरटेल ने सैमसंग और फ्लिपकार्ट के साथ मिल कर 4जी हैंडसेट उपलब्ध कराने का फैसला किया है।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें