Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Q2 नतीजों का दिखने लगा TCS के शेयरों पर असर, आज कारोबार में 1 फीसदी से ज्यादा गिरा कंपनी का स्टॉक

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 12:57 PM (IST)

    TCS Q2 Results बुधवार को टीसीएस ने अपने सितंबर 2023 तिमाही नतीजों का एलान किया था। इस एलान में कंपनी ने बताया कि उनका नेट प्रॉफिट 8.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी के तिमाही नतीजों का असर कंपनी के स्टॉक पर देखने को मिला है। आज कंपनी के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Q2 नतीजों का दिखने लगा TCS के शेयरों पर असर

    एजेंसी, नई दिल्ली। टीसीएस ने बुधवार को सितंबर तिमाही की आय की है। इस एलान के बाद गुरुवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। आज सुबह के कारोबार में एनएसई पर कंपनी का स्टॉक 1.62 फीसदी गिरकर 3,551.25 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, बीएसई पर, टीसीएस के शेयर 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 3,552.60 रुपये प्रति शेयर पर आ गए, जो सेंसेक्स के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट के रूप में उभरा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर लिखत् वक्त टीसीएस के शेयर 54.45 अंक की गिरावट के साथ 3,555.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

    टीसीएस के तिमाही नतीजे

    बीते दिन बुधवार को टीसीएस ने सितंबर 2023 तिमाही नतीजों का एलान किया। इसमें कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 8.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,342 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि सुस्त आर्थिक माहौल के बीच आईटी क्षेत्र के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां जारी हैं।

    टीसीएस के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक के कृतिवासन ने कहा

    हां, अनिश्चितता है जिसके कारण ग्राहक अनुकूलन पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप पुरानी परियोजनाओं को अनुकूलित किया जा रहा है या उनमें से कुछ को पारित या पुनः प्राथमिकता दी जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप राजस्व वृद्धि धीमी या मध्यम हो गई है।

    कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में टीसीएस का परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 7.9 प्रतिशत बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले 55,309 करोड़ रुपये था। टीसीएस की कमजोर टिप्पणी से अन्य आईटी शेयरों में भी बिकवाली शुरू हो गई।

    टीसीएस के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले इंफोसिस के शेयरों में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई। एनएसई पर इंफोसिस का शेयर 0.78 प्रतिशत गिरकर 1,482.70 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, जबकि बीएसई पर शेयर 0.74 प्रतिशत गिरकर 1,482.60 रुपये प्रति शेयर पर आ गया।