TCS, Infosys समेत इन कंपनियों ने कराया निवेशकों का मुनाफा, इसमें हुआ 13,000 करोड़ का नुकसान

Share Market शेयर बाजार में पिछले हफ्ते उछाल देखने को मिला। बीएसइ सेंसेक्स 630.16 अंक या करीब एक प्रतिशत बढ़त के साथ 62293.64 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बाजार की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में 80000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।