Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशकों को कमाई का सुनहरा मौका, Tata Technologies, Gandhar Oil, SBFC Finance को मिली IPO की मंजूरी

    शेयर बाजार में निवेशकों को सेबी ने आज एक साथ खुशखबरी दी है। आज बाजार नियामक सेबी ने तीन कंपनियों को आईपीओ के लिए मंजूरी दी है। सेबी ने आज टाटा टेक्नोलॉजीज गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस को स्टॉक मार्केट में आईपीओ लाने की अनुमति दी है। तीनों ही कंपनियां बीएसई और एनएसई दोनों इंडेक्स पर लिस्ट होंगी।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 27 Jun 2023 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    Tata Technologies, Gandhar Oil, SBFC Finance got approval for IPO

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने आज तीन कंपनियों को स्टॉक मार्केट में अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने की मंजूरी दे दी है।

    सेबी ने आज टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies), गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड (Gandhar Oil Refinery (India) Ltd ) और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस (SBFC Finance) को यह मंजूरी दी है। इन तीनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर में किया था IPO के लिए अप्लाई

    आपको बता दें कि इन तीनों कंपनियों ने दिसंबर 2022 और मार्च 2023 के बीच सेबी के साथ अपने प्रारंभिक कागजात दाखिल किए थे और अब 21 जून से 23 जून के दौरान सेबी ने रिप्लाई दिया था आज आज इन्हें मंजूरी मिली है।

    टाटा का आईपीओ पूरी तरह OFS

    ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है, जहां कंपनी 9.57 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी, जो उसकी भुगतान की गई शेयर पूंजी का लगभग 23.60 प्रतिशत है।

    ओएफएस के तहत, टाटा टेक्नोलॉजीज की मूल कंपनी टाटा मोटर्स कंपनी में 8.11 करोड़ शेयर या 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। इसके अलावा अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई (Alpha TC Holdings Pte) ने 97.16 लाख शेयर (2.40 प्रतिशत) और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड (Tata Capital Growth Fund) 48.58 लाख इक्विटी शेयर (1.20 प्रतिशत) बेचने की योजना बनाई है।

    गांधार ऑयल का आईपीओ फ्रेश इश्यू 

    ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ में प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 357 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.2 करोड़ शेयरों का ओएफएस शामिल है। बाजार सूत्रों के मुताबिक कंपनी ओएफएस के माध्यम से फंड जुटाने की उम्मीद 500 करोड़ रुपये है।

    SBFC को 1200 करोड़ की उम्मीद

    गैर-बैंकिंग लेंडर एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ के माध्यम से 1,200 करोड़ रुपये जुटाने का देख रही है जिसमें 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करना और 450 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। आपको बता दें कि SBFC, उद्यमियों, छोटे व्यवसाय मालिकों, स्व-रोज़गार और वेतनभोगी व्यक्तियों को सेवाएं प्रदान करता है।