Tata Steel Q2 Results: टाटा स्टील ने जारी किए दूसरे तिमाही के नतीजे, जानें कैसा रहा कंपनी का परफॉर्मेंस
टाटा ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। नई रिपोर्ट के अनुसार टाटा ने दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 6511.16 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। जबकि पिछले साल कंपनी को 1.297.06 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ है। इसके अलावा कंपनी के टोटल इनकम में भी कमी आई है।

पीटीआई, नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में बाजार बंद होने के बाद टाटा स्टील (Tata steel) ने जुलाई-सितंबर 2023 के तिमाही नतीजे जारी किये हैं। इस तिमाही कंपनी के शानदार नतीजे नहीं आए हैं। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उन्हें घाटे का सामना करना पड़ा।
सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 6,511.16 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। वहीं टाटा स्टील ने अपने नियामक फाइलिंग में बताया है कि इस साल की पहली अवधि में उसे 1.297.06 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ है।
टाटा स्टील के तिमाही नतीजे
जहां एक ओर कंपनी को नेट लॉस का सामना करना पड़ा है वहीं, कंपनी के इनकम में भी गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी की टोटल इनकम पिछले साल की पहली तिमाही में 60,206.78 करोड़ रुपये थी जो इस तिमाही घटकर 55,910.16 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कंपनी का कुल खर्च 55,853.35 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 57,684.09 करोड़ रुपये था।
आपको बता दें कि आज टाटा स्टील के शेयर 2.60 अंक गिरकर 116.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: पत्नी को दें ये खास गिफ्ट, इन तोहफों से मजबूत होगी पत्नी की फाइनेंशियल स्टेटस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।