Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: टाटा स्टील में पहली बार 10.6 मिलियन टन रिकॉर्ड उत्पादन, MD ने प्रदर्शन की दी जानकारी

    By Arvind ShrivastavaEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 11:52 PM (IST)

    टाटा स्टील में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम दिन स्टीलेनियम हाल में केक कटिंग समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान एमडी टीवी नरेंद्रन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन की जानकारी दी और कहा कि प्लांट ने पहली बार 10.6 मिलियन टन उत्पादन का रिकार्ड स्थापित किया है।

    Hero Image
    टाटा स्टील में पहली बार 10.6 मिलियन टन रिकॉर्ड उत्पादन

    जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। ओडिशा के जमशेदपुर जिले में टाटा स्टील में शनिवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम दिन स्टीलेनियम हॉल में केक कटिंग समारोह आयोजित किया गया।

    पहली बार 10.6 मिलियन टन उत्पादन

    इस अवसर पर टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा कि जमशेदपुर प्लांट ने पहली बार 10.6 मिलियन टन उत्पादन कर सर्वाधिक उत्पादन का रिकार्ड स्थापित किया है , जबकि भारतीय परिचालन ने भी 19.8 मिलियन तन उत्पादन कर रिकार्ड बनाया है I

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेफ्टी के क्षेत्र में भी सुधार

    उन्होंने कहा कि पहली बार एनआइ एनएल ने दो लाख टन उत्पादन किया है I कंपनी का आइबीएमडी रेवेन्यू 10 हजार करोड़ के पार पहुंचा हैI सेफ्टी के क्षेत्र में भी सुधार हुआ है I एलटीआइ में 21 प्रतिशत की कमी आई है I इसके बावजूद इन तमाम उपलब्धियों और कामयाबी के बीच इस एक वर्ष में दुर्घटना में हुई चार मौतें हमारी सबसे बड़ी विफलता है।

    उन्होंने कहा कि हमें भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए इन चार बिंदुओं पर काम करना होगा। कार्यस्थल पर जाकर वहां की समस्याओं को देखना और समझना, कम्युनिकेट करना चाहिए। वहां काम करने वाले से सम्मान के साथ पेश आना चाहिए, उनके सुझाव को सम्मान दीजिए और टीपीएम को अपनाकर आगे बढ़ेंगेI

    15 हजार करोड़ का किया जा रहा निवेश 

    प्रतिभा की पहचान कर उसे दूसरी जगह जाने से रोकेंI अगले सात साल में 20 मिलियन टन उत्पादन क्षमता बढ़ाना हैI इसके लिए स्पेशल ट्रेनिंग देकर कर्मचारियों को दक्ष बनाना होगाI इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट में 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है।

    समारोह में सभी वीपी, कई चीफ स्तर के अधिकारियों के अलावा यूनियन से संजीव चौधरी, सतीश सिंह, शैलेश सिंह, हरिशंकर सिंह, शत्रुघ्न राय, शाहनवाज आलम, संजय सिंह, संजीव तिवारी, सरोज सिंह, अजय चौधरी आदि अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner