Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा मोटर्स के शेयर चढ़ेंगे या और गिरेंगे? कंपनी ने बताया फ्यूचर प्लान, 5 ब्रोकरेज ने दिए नए टारगेट प्राइस

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 10:49 AM (IST)

    Tata Motors Stock Price टाटा मोटर्स के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दरअसल कंपनी के बिजनेस गाइडेंस के बाद शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि ब्रोकरेज हाउसेज ने टाटा मोटर्स के मैनेजमेंट की कमेंट्री के बाद शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ाया और घटाया भी है।

    Hero Image
    टाटा मोटर्स के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के शेयरों में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। लंबी गिरावट देख चुके इस कंपनी के स्टॉक्स में अब रिकवरी देखने को मिल रही है। दरअसल,टाटा मोटर्स के शेयरों में यह तेजी कंपनी के फ्यूचर प्लान और उस पर ब्रोकरेज हाउसेज की कमेंट्री के बाद देखने को मिल रही है। 9 जून को एक इन्वेस्टर को दिए एक प्रजेन्टेंशन में कहा कि टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 26 तक कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के लिए अपने डबल डिजिट EBITDA को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है और वित्त वर्ष 30 तक पर्सनल और इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के लिए 10 प्रतिशत EBITDA टारगेट रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है कंपनी का फ्यूचर प्लान

    बता दें कि टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह पैसेंजर्स व्हीकल सेगमेंट के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए FY30 तक 33000 से 35000 करोड़ तक का निवेश करेगी। कंपनी का लक्ष्य है कि वह FY27 तक बाजार में 16 फीसदी मार्केट शेयर हासिल कर ले। कंपनी 7 नए वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी के इस गाइडेंस के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने टाटा मोटर्स के शेयरों पर टारगेट प्राइस (Brokerage Houses Share Price) अपग्रेड किए हैं।

    टाटा मोटर्स के शेयरों पर नए टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज हाउस Nomura ने Tata Motors Share पर न्यूट्रल रेटिंग दी, और 799 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल, टाटा मोटर्स के शेयर 727.85 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टाटा मोटर्स के शेयरों पर अंडर परफॉर्मेंस की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 630 रुपये कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने की कीमतों में फिर गिरावट, MCX पर कितना सस्ता हुआ , जानिए क्या है हाजिर भाव

    यूबीएस ने टाटा मोटर्स के शेयरों पर सेल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 720 रुपये रखा है।

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स के शेयरों पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 690 रुपये प्रति शेयर बरकरार रखा है। 

    वहीं, Nuvama ने टाटा मोटर्स के शेयरों पर 'रेड्यूस' की रेटिंग को बरकरार रखते हुए 670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)