Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: सोने की कीमतों में फिर गिरावट, MCX पर कितना सस्ता हुआ , जानिए क्या है हाजिर भाव

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 09:59 AM (IST)

    Gold Price Today एमसीएक्स पर अगस्त गोल्ड फ्यूचर ने गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतें 3310 डॉलर प्रति औंस से नीचे गिर गईं। सोने की कीमतों में यह कमजोरी अमेरिका और चीन ट्रेड डील को लेकर बढ़ते पॉजिटिव डेवलपमेंट के बाद देखी जा रही है।

    Hero Image
    एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स में गिरावट आई।

    नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर 5 अगस्त गोल्ड फ्यूचर ने 96400 का स्तर छू लिया है और 773 रुपये की गिरावट दिखाई है। सोने की कीमतों में यह कमजोरी अमेरिका और चीन ट्रेड डील को लेकर बढ़ते पॉजिटिव डेवलपमेंट के बाद देखी जा रही है। आशावाद के बीच मंगलवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतें 3,310 डॉलर प्रति औंस से नीचे गिर गईं। इसकी वजह यूएस-चीन ट्रेड डील को बताया जा रहा है, क्योंकि अमेरिका और चीन के टॉप अधिकारी मंगलवार को दूसरे दिन भी लंदन में व्यापार वार्ता जारी रखेंगे।

    घटते तनाव से गिर गोल्ड प्राइस

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, "अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनकी सरकार ट्रेड डील को लेकर चीन के साथ बातचीत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने वार्ता से सकारात्मक नतीजों की उम्मीद है।"

    देश में क्या है हाजिर भाव

    9 जून को भी देश के सर्राफा बाजार में गोल्ड के हाजिर भाव में गिरावट देखी गई थी। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 95864 रुपये रही। IBJA की वेबसाइट पर आज के लिए हाजिर भाव दोपहर 12 बजे अपडेट होंगे।

    ये भी पढ़ें- IPO में निवेश का एक और मौका, आज से खुल रहा इस केबल्स कंपनी का पब्लिक इश्यू, 100-110 रुपये प्रति शेयर है भाव

    आगे कैसी रहेगी सोने की चाल

    इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतें अमेरिकी फेडरल रिजर्व की कमेंट्री और अमेरिका में आने वाले महंगाई के आंकड़ों पर टिकी हैं। न्यूयॉर्क फेड सर्वेक्षण से पता चलता है कि मुद्रास्फीति की आशंका कम है, कंज्यूमर सेंटिमेंट में सुधार हुआ है।

    (डिस्क्लेमर: सोने में निवेश कमोडिटी मार्केट के जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)