IPO में निवेश का एक और मौका, आज से खुल रहा इस केबल्स कंपनी का पब्लिक इश्यू, 100-110 रुपये प्रति शेयर है भाव
Jainik Power IPO जैनिक पावर एंड केबल्स लिमिटेड (Jainik Power Cables Ltd IPO) का पब्लिक इश्यू आज 10 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। यह कंपी एल्युमिनियम वायर रॉड्स का निर्माण और उनकी आपूर्ति करती है और मेटल सेक्टर में 10 साल से ज्यादा का अनुभव रखती है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज से निवेशकों को एक और आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, जैनिक पावर एंड केबल्स लिमिटेड (Jainik Power & Cables Ltd IPO) का पब्लिक इश्यू आज, 10 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ के सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट 12 जून होगी। इस एसएमई इश्यू का लक्ष्य 46.63 लाख इक्विटी शेयरों के नए इश्यू के माध्यम से 51.30 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के शेयरों को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा।
अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने के इच्छुक हैं तो आइये आपको बताते हैं इस इश्यू का प्राइस बैंड, लॉट साइज और अन्य डिटेल...
एक लॉट के लिए कितने रुपये का निवेश
जैनिक पावर एंड केबल्स लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 100 से 110 रुपये प्रति शेयर है। रिटेल निवेशक 1,200 शेयरों के न्यूनतम लॉट साइज के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में हायर प्राइस बैंड के साथ एक लॉट खरीदने के लिए 1.32 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
क्या है कंपनी का कारोबार
जैनिक पावर एंड केबल्स, मई 2011 में कॉरपोरेटेड कंपनी हैं। यह एल्युमिनियम वायर रॉड्स का निर्माण और उनकी आपूर्ति करती है और मेटल सेक्टर में 10 साल से ज्यादा का अनुभव रखती है। जैनिक पावर एंड केबल्स दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है। मई 2025 तक, कंपनी में 71 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने, अपने कर्ज के एक हिस्सा चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है।
(डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजर जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।